- Home
- /
- बेटे का गला घोंटकर मां ने लगाई...
बेटे का गला घोंटकर मां ने लगाई फांसी, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फैमिली टेंशन के चलते एक महिला ने अपने बेटे की गला घोंटकर खुद आत्महत्या कर ली। यशोधरानगर थानांतर्गत घटित घटना में मृतक महिला का नाम अमरीन बी इरफान शफी (30) और उसके बेटे का नाम उमर इमरान शफी (9) है। कहा जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर अमरीन ने यह कदम उठाया। उसने मौत को गले लगाने से पहले दीवार पर मौत की दास्तान भी लिख दी थी। पुलिस नियंत्रण कक्ष से यशोधरा नगर पुलिस काे घटना की सूचना मिली। उसके बाद थानेदार महेश बन्सोडे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा किया।
6 वर्ष पहले छोड़ दिया था पति को
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रवेश नगर में किराए से रहने वाली अमरीन ने बुधवार देर रात अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने सीलिंग पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। यशोधरानगर के थानेदार महेश बंसोडे ने बताया कि अमरीन के बेटे का शव फर्श पर पड़ा था। उसके गले में ओढ़नी बंधी हुई थी। बंसोडे ने बताया कि उमर के पैदाइश के बाद अमरीन और उसके पति में पारिवारिक कलह बढ़ गई। करीब 6 वर्ष पहले अमरीन ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था। मौजूदा समय में प्रवेश नगर में एक ट्रक चालक के साथ वह रहती थी।
पुलिस को नहीं हो रहा यकीन
पारिवारिक कलह के चलते ट्रक चालक से भी उसने दो तीन महीने से बातचीत करना बंद कर दिया था। 3 अक्टूबर को ट्रक चालक के बाहर चले जाने पर अमरीन ने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस के गले के नीचे से यह बात नहीं उतर रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। यशोधरानगर पुलिस ने शहनाज शेख मोहम्मद जमील की सूचना पर फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
रिश्तेदार थे ट्रक चालक और अमरीन
क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त हर्ष पोद्दार से बातचीत करने की कोशिश की गई। उनसे बातचीत नहीं हो पाई। थानेदार बंसोडे ने बताया कि अमरीन और ट्रक चालक रिश्तेदार हैं। पहले पति से अलग होने के बाद अमरीन ट्रक चालक के साथ रहने लगी थी। इन दोनों के बीच भी कुछ दिनों से मनमुटाव चल रहा था। अमरीन उसके साथ करीब दो साल से रह रही थी। पुलिस का मानना है कि अमरीन ने पहले बेटे को मौत की नींद सुलाया होगा, उसके बाद खुद आत्महत्या की होगी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है। उक्त घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कमरे को किया सील
पता चला है कि उमर शफी राजीव गांधीनगर की स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। उमर की मां ने उसके कलर पेंसिल से दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है।
पृष्ठभूमि यह है
उमर, अमरीन के पहले पति का बेटा था। अमरीन की 11 साल पहले शादी हुई थी। मौजूदा समय में वह अपने बेटे उमर को लेकर एक ट्रक चालक के साथ किराए के कमरे में रहती थी।
Created On :   5 Oct 2018 11:05 AM IST