सीटें बढ़ने से कई सर्कल की सीमाओं में होगा बदलाव

Due to increase in seats, there will be change in the boundaries of many circles.
सीटें बढ़ने से कई सर्कल की सीमाओं में होगा बदलाव
अमरावती सीटें बढ़ने से कई सर्कल की सीमाओं में होगा बदलाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई मार्गदर्शक सूचना के अनुसार जिला चुनाव निर्णय अधिकारी की ओर से गट अ व गट रचना का प्राथमिक प्रारूप तैयार किया गया है। यह प्रारूप राज्य चुनाव आयोग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। अब तक चुनाव आयोग द्वारा प्रभाग रचना प्रारूप की घोषणा नहीं की गई है। इसके बावजूद तहसीलों में नए सर्कल व नए सर्कलों की बढ़ाेत्तरी को लेकर राजनीतिक हलचलें भी बढ़ चुकी है। सभी राजनीतिक दल चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य की सभी निकाय संस्थाओं में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद ओबीसी आरक्षण रद्द हो जाने से राज्य सरकार ने निकाय संस्थाओं की सीटों में बढ़ोत्तरी किए जाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय को राज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के पश्चात चुनाव आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आदेश जारी किए थे कि, अब सर्कल प्रारूप व प्रभाग रचना का प्रारूप 15 प्रतिशत जनसंख्या वृद्धि के आधार पर तैयार किए जाए। इसके तहत जिला चुनाव निर्णय अधिकारी की ओर से सभी तहसील अधिकारियों से प्रारूप हासिल कर 13 फरवरी को राज्य चुनाव आयोग को सौंप दिए हैं। फिलहाल जिप के नए सर्कल प्रारूप की जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रारूप को मंजूरी प्रदान की जाएगी।
 

Created On :   25 Feb 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story