- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Due to low rainfall, the drought crisis is deep in the district Nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: जिला सूखा घोषित करने का प्रस्ताव नहीं पहुंचा सरकार तक, फिर सामने आई लापरवाही

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अत्यल्प बारिश के चलते जिले में सूखे का संकट गहराया हुआ है। जिप की आमसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष ने इस वfषय पर एकजुट होकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। आमसभा में प्रस्ताव पारित होकर 15 दिन से अधिक गुजर गये। लेकिन अब तक प्रशासन ने प्रस्ताव सरकार के पास नहीं भेजा है। सूखे का प्रस्ताव कागजों में सिमट कर रह जाने की खबर प्रकाशित होने पर जिला परिषद अध्यक्ष नfशा सावरकर ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तथा प्रस्ताव तत्काल सरकार के पास भेजने के निर्देश दिए।
इन तहसीलों को किया सूखा घोषित
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने काटोल, नरखेड़, कलमेश्वर तहसील सूखा घोषित की है। इसी के साथ पांच तहसीलों के 8 राजस्व मंडल सूखाग्रस्त घोषित किए गए हैं। संपूर्ण जिले में सूखे की स्थिति बनी रहने के बावजूद गिने-चुने क्षेत्र सूखा घोषित किए जाने पर जिप की आमसभा में हंगामेदार बहस हुई। विपक्ष ने संपूर्ण जिला सूखा घोषित करने का प्रस्ताव रखा। विपक्ष के साथ सत्तापक्ष के सदस्य भी चर्चा में शामिल हुए। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में सूखे की स्थिति पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। संपूर्ण जिला सूखाग्रस्त घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रस्ताव सरकार के पास भेजना अपेक्षित था।
जिला परिषद की लापरवाही आई सामने
सूखे की स्थिति को लेकर जिला परिषद प्रशासन ने गंभीरता नहीं बरती। हमेशा की तरह सूखे का प्रस्ताव कागजों में सिमटकर रह गया। इस बहाने सत्तापक्ष पर निशाना साधने का विपक्ष के पास मौका चलकर आ गया। किसानों के प्रति दर्द का दिखाकर उनकी रग पर नमक छिड़ने का सत्तापक्ष पर विपक्ष ने आरोप लगाया। पार्टी के वरिष्ठों ने भी अध्यक्ष से जवाब तलब किया। चारों ओर से संकट में फंसी अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकार लगाकर अपना गुस्सा उतारा। आमसभा का इतिवृत्त (मिनट्स) तत्काल बनाकर प्रस्ताव सरकार के पास भेजने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl