भृत्य के न होने से विद्यालय की व्यवस्था अस्त-व्यस्त

डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार भृत्य पदस्थ हैं। इनमें दो सिमरिया व पन्ना में प्रतिनियुक्ति पर हैं तीसरा चार महीने की नौकरी में केवल 30 दिन ही उपस्थित हुआ है। इसमें भी उपस्थिति रजिस्टर में दो-तीन दिन संस्था प्राचार्य द्वारा ग्रीन मार्क से अनुपस्थित लिखने के बाद भी भृत्य द्वारा उसे काटकर हस्ताक्षर कर दिये गए। इतना बड़ा विद्यालय एक भृत्य के भरोसे ही संचालित हो रहा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग डेढ़ हजार विद्यार्थियों की साफ.-सफाई, पेयजल व डाक देने सहित विद्यालय समय पर खुलने व बंद होने जैसी व्यवस्थायें पूरी तरह से चरमराई हुईं हैं। विद्यालय प्रबंधन में प्रतिनियुक्ति पर तैनात दोनों भृत्यों पुन: मोहन्द्रा में नियुक्त किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई पत्राचार भी किया जा चुका है इसके अलावा कई बार मौखिक अनुरोध भी किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक हायर सेकेंडरी स्कूल में मोहन्द्रा के भृत्य आशीष खरे की ड्यूटी पंचायत निर्वाचन के समय सिमरिया तहसील कार्यालय में लगा दी गई थी।
लगभग एक साल होने को है विद्यालय के प्राचार्य इस संबध में तहसीलदार को भी कई बार पत्र दे चुके हैं। बावजूद इसके भृत्य को वापिस विद्यालय भेजने की कार्यवाही नहीं की जा रही है। यही हाल एक और भृत्य अब्दुल मजीद सिद्दकी का है। पन्ना में निवास होने व वरिष्ठ अधिकारियों से सांठगांठ के कारण वह डीईओ कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर हैं। ०6 साल में चार जिला शिक्षा अधिकारी बदल गए पर किसी भी अधिकारी ने इन्हें इनके मूल कर्तव्य स्थल तक नहीं पहुंचाया। एक अन्य भृत्य राजेश कुमार अहिरवार पास ही के गांव तिगरा के हैं। चार माह पहले पिता की मृत्यु के बाद राजेश को अनुकंपा नियुक्ति मिली लेकिन ०4 महीने का उपस्थिति रजिस्टर देखने पर पता चलता है कि राजेश केवल 3 दिन ही नौकरी पर उपस्थित रहे। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ लिपिक प्रवीण रुसिया अमानगंज में रहते हैं। दोपहर 12 बजे स्कूल आते हैं और ०2 बजे चले जाते हैं। पूरे साल इसी तरीके से नौकरी करते हैं। शुक्रवार को हायर सेकेंडरी स्कूल में कैरियर मेले के आयोजन में शामिल होने आए ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच अरुण चौरसिया व जनपद सदस्य भागचंद चौरसिया ने स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी प्रकट की। जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके न्यायालय में होने की बात कहकर बाद में बात करने के लिए कहा गया।
इनका कहना है
आशीष खरे की नियुक्ति सिमरिया में कलेक्टर पन्ना के आदेश से हुई है उन्हीं के आदेश पर आशीष को रिलीफ किया जाएगा।
आस्था चढ़ार
तहसीलदार सिमरिया
Created On :   21 Jan 2023 4:01 PM IST