नालियां नही बनने से घरों के निस्तार से निकली गंदगी सडक़ पर

डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से गांवों के विकास एवं स्वच्छता के लिए प्रतिवर्ष ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाखों रूपए की राशि उपलब्ध कराई जाती है किन्तु ग्राम पंचायतों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य नही कराने तथा निर्माण कार्याे में गुणवत्ता की अनदेखी होने की वजह से गांव की स्थिति में बदलाव नही हो रहा है बल्कि ग्राम पंचायतों द्वारा करवाए जाने वाले कई कार्य अनुपयोगी ही नही बल्कि लोगों के समस्या बढ़ाने वाले देखे जा सकते है। ग्राम पंचायतों के आतंरिक गलियों और मुख्य सडक़ोंं को सीमेन्ट क्राकीट सडक़ और गली बनाने के लिए पिछले एक दशक से लगातार गांवों में ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य करवाए जा रहे है किन्तु सीमेन्ट क्रांकीट सडक़ोंं के निर्माण कार्य के साथ नालियों का निर्माण कार्य नही करवाए जाने से लोगो के घरों से निकलने वाले निस्तार की गंदगी बनाई गई सडक़ों में जमा होकर बदबू फैलने का काम रही है साथ ही साथ लोगों आनेजाने के दौरान इसी कीचड़ युक्त गंदगी से गुजरना पड रहा है। गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ककरहटा में इसी तरह की स्थिति सीसी सडक़ो के निर्माण कार्य से बनी हुई है गांव में ग्राम पंचायत द्वारा जो सीसी सडक़े बनाई गई थी उनकी गुणवत्ता खराब होने से वे सडक़े एक ओर समाप्त हो रही है सीमेन्ट क्रंाकीट का कार्य किए जाने से पूर्व नालियों का निर्माण कार्य नही किया गया है जिसके चलते स्थिति यह हो गई थी कि लोगों के घरों से निकलने वाले निस्तार नरदा की गंदगी सडक़ में फैलकर सडक़ को कीचड़ एवं बदबूदार बनी रही है। लोगों का ऐसा कहना है कि पहले जब सीसी नही थी तो लोगों के घरों से कच्ची नाली के जरिए अंदर ही अंदर घर के अंदर से निकल जाती थी किन्तु सीसी बनाने से जहां पुरानी कच्ची परंपरागत नालियोंं से गंदगी निकल कर सूख जाती थी वह भी बंद समाप्त हो गई और अब निस्तार की गंदगी सीधे सडक़ में जमा हो जाती है जो कि कीचड़ के रूप में हमेशा बनी रहती है और उसकी वजह से सड़ी बदबू वहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है साथ ही साथ आनेजाने में परेशानी होती है बच्चें और बुजुर्गाे को गिरनें का खतरा बना रहता है।
Created On :   15 Jan 2023 4:40 PM IST