- Home
- /
- नर्सिंग स्टाॅफ के अभाव में जिला...
नर्सिंग स्टाॅफ के अभाव में जिला अस्पताल में अटक रही शल्यक्रिया

By - Bhaskar Hindi |24 Sept 2022 8:56 AM IST
अमरावती नर्सिंग स्टाॅफ के अभाव में जिला अस्पताल में अटक रही शल्यक्रिया
डिजिटल डेस्क डेस्क, अमरावती। अमरावती जिला सरकारी अस्पताल में विविध शल्यक्रिया करने के लिए सर्जन उपलब्ध है। किंतु सहयोगी के रूप में जरुरी नर्सिंग स्टाफ नहीं रहने से गरीब जनता के लिए आधार रहनेवाली सुविधा नहीं मिलने की शिकायतें की जा रही है । इस समस्या को लेकर भाजपा के शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे ने जिला शल्यचिकित्सक डॉ. सौंदले से भेंट कर इस मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने यह समस्या तत्काल हल करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय जिला सरकारी अस्पताल में जिले से गरीब मरीज इलाज के लिए आते हैं। किंतु प्रशासन की लापरवाही के कारण गंभीर बीमारियों पर जरूरी शल्यक्रिया समय पर नहीं की जाती।
Created On :   24 Sept 2022 2:26 PM IST
Next Story