- Home
- /
- अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने...
अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने किया विषैले पदार्थ का सेवन

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना कोतवाली अंतर्गत रानीबाग टगरा निवासी एक 10वीं कक्षा की छात्रा के द्वारा अज्ञात कारणों के चलते विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया गया। जिससे उसकी हालत बिगडऩे पर परिजनों के द्वारा आनन-फानन में मोटरसाइकिल से जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाकर भर्ती करवाया गया है जहां छात्रा का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में छात्रा की मां पूजा कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहणी कुशवाहा 10वीं की छात्रा है जो फल, सब्जियों के पौधों में कीटनाशक दवा डाल रही थी तभी उसकी हालत बिगडऩे लगी उसके पास जाने पर दवा की दुर्गंध आई। जिससे दवा के सेवन का शक हुआ जिसके बाद बालिका को अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बच्ची कुछ समय से बीमार रहती थी और उसकी दवा चल रही थी शायद बेटी ने दवा के धोखे से विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया होगा।
Created On :   31 Oct 2022 4:54 PM IST