- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Due to wastage in water pond, it threat to people and aquatic animals
दैनिक भास्कर हिंदी: पानी से भरा तालाब, गंदगी बनी आम लोगों और जलीय जंतुओं के लिए खतरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस लाइन टाकली तालाब का वैसे तो कोई आधुनिक या मध्यकालीन इतिहास तो नहीं है, लेकिन यह क्षेत्र की दृष्टि से महत्व रखता है। किसी समय यहां गणेश विसर्जन सहित छठ पूजा भी होती थी, लेकिन आज यह प्रशासनिक उदासीनता की भेंट चढ़ा है। दो साल पहले यहां स्वच्छता अभियान चलाया गया था। अभियान भी सिर्फ नाम का रहा। सिर्फ तालाब के तट साफ कर नेता और अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान की औपचारिकता पूरी कर ली। इसके बाद किसी ने इसे देखना भी मुनासिब नहीं समझा। अब यह अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। तालाब ने बड़े कचरा घर का स्वरूप ले लिया है। लोग अपने घरों का कूड़ा-करकट यहां डाल रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने चारों ओर से तालाब की बैरिकेडिंग कर दी है।
...और ज्यादा प्रदूषित हुआ तालाब
स्थानीय नाले का पानी लीकेज होने से तालाब में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा अचानक बढ़ने से तालाब को जलकुंभी ने घेर लिया है। चारों ओर जलकुंभी नजर आती है। तालाब का पानी पहले से प्रदूषित था, जलकुंभी से और ज्यादा हो गया है।
जलस्रोतों के प्रभावित होने से इनकार नहीं
तालाब में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस बढ़ने से स्थानीय जलस्रोतों को भी खतरा निर्माण हो गया है। कुएं, बोरवेल जैसे जलस्रोत इससे प्रभावित होने की आशंका है। क्षेत्र की बढ़ रही आबादी को देखते हुए इसे गंभीर माना जा रहा है।
गंभीर बीमारियों का बढ़ा अंदेशा
मच्छरों और अन्य कीटों का यह पनाहगाह बन गया है। क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के संक्रमण को नकारा नहीं जा सकता। स्थानीय स्तर पर लोगों ने अनेकों बार मनपा के संबंधित विभागों को इस बारे में आगाह किया है, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा है।
होना यह चाहिए
जलीय जंतुओं को बचाने और जीवनचक्र को व्यवस्थित करने के लिए तालाबों में नियमित रूप से पानी परिवर्तन के माध्यम से अतिरिक्त नाइट्रोजन और फास्फोरस का निपटारा किया जाना चाहिए।
...और हुआ यह
लोगों ने वर्तमान में वहां सीवरेज भी जोड़ दिए हैं। दो साल पहले सफाई के लिए यहां पोकलेन की सहायता ली गई थी, लेकिन चिकनी मिट्टी होने के चलते पोकलेन फंस गया और काम रोक देना पड़ा।
नगरसेविका रश्मि धुर्वे के मुताबिक पुलिस लाइन टाकली तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से इस संबंध में चर्चा भी हुई थी। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। सौंदर्यीकरण कर वहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। फिलहाल विसर्जन को देखते हुए तालाब को बंद कर दिया गया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में इंदौर एक बार फिर टॉप पर, भोपाल दूसरे और चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर
दैनिक भास्कर हिंदी: यहां उधारी पर चल रहा स्वच्छ भारत अभियान
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वच्छ भारत मिशन : 6 प्रतिशत ग्रामीण शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर सवालों में एक्शन हॉस्पिटल, खुले में फेंका जा रहा बॉयो मेडिकल वेस्ट