- Home
- /
- विसर्जन यात्रा में डमी बाजीराव...
विसर्जन यात्रा में डमी बाजीराव पेशवा को तलवार लहराना पड़ा महंगा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गणेश विसर्जन के दाैरान निकाली गई यात्रा में बाजीराव पेशवा की वेशभूषा अपनाकर हाथ में तलवार लेते हुए लहराना कार्यकर्ता को महंगा पड़ा। जिसके तहत बडनेरा पुलिस ने तलवार जब्त करते हुए मंडल के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ता के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक बडनेरा थाना क्षेत्र के बारीपुरा में दोस्ती गणेश मंडल द्वारा गणेशजी की स्थापना की गई थी। शनिवार की रात गणेशजी का विसर्जन किया गया। इसके पहले मंडल द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में इस झांकी में कार्यकर्ता को बाजीराव पेशवा की वेशभूषा देकर उसके हाथ में तलवार दी गई थी, लेकिन रात 10 बजे जैसे ही शोभायात्रा कंपासपुरा में पहंुची तो वह डमी बाजीराव पेशवा नीचे उतरकर भीड़ में आया और जोर-जोर से हाथ में तलवार लेकर लहराने लगा। पुलिस की नजर पड़ते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहंुचकर उसके हाथ से तलवार जब्त की। मामला पुलिस थाने पहंुचा। बडनेरा पुलिस ने मंडल के अध्यक्ष स्वप्निल दिलीपराव संभे तथा कार्यकर्ता के खिलाफ विविध धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   12 Sept 2022 3:35 PM IST