- Home
- /
- डुप्लीकेट चाबी बनवाना पड़ा महंगा,...
डुप्लीकेट चाबी बनवाना पड़ा महंगा, माल उड़ा ले गए युवक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका थानांतर्गत डुप्लीकेट चाबी बनाने वाला आराेपी एक मकान से गहने चुराकर फरार हो गया। आरोपी ने करीब 2 लाख 66 हजार रुपए का माल चुराया है। जरीपटका पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 24 नवंबर को दो युवक जरीपटका क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी परिसर में डुप्लीकेट चाबी बनाने के लिए बस्ती में घूम-घूम कर नागरिकों से डुप्लीकेट चाबी बनवाने के लिए अावाज लगा रहे थे। इस दौरान इंदिरा कॉलोनी सिंधु सोसाइटी, जरीपटका नागपुर निवासी विनोद सुदामचंद राहेजरा (40) ने उन्हें अपने घर में बुलाया।
मौके का फायदा उठाकर कर दिया हाथ साफ
दोनों आरोपियों ने उनके घर की लकड़ी की अलमारी के ताले को दुरुस्त करने व डुप्लीकेट चाबी बना कर देने के लिए कहा। दोनों युवकों में से एक युवक अलमारी का ताला दुरुस्त करने लगा। दूसरा डुप्लीकेट चाबी बनाने लगा। दोनों को काम करता देखकर कुछ देर के लिए विनोद राहेजरा वहां से हटकर अंदर चले गए। उनकी पत्नी रसोईघर में काम कर रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने अलमारी में रखे करीब 2 लाख 66 हजार रुपए के गहने चुरा लिए। कुछ समय के बाद विनोद राहेजरा आैर उसकी पत्नी उनके पास आए। दोनों ने आलमारी का ताला ठीक होने की बात कही और डुप्लीकेट चाबी बना देने की जानकारी दी तथा दोनों पैसे लेकर वहां से चले गए। दोनों के जाने के बाद पति-पत्नी ने अलमारी काे खोल कर देखा तो उनके होश उड़ गए। दोनों युवक अलमारी में रखे सोने के गहने चुराकर फरार हो गए। विनोद राहेजरा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी हारीस रशीद तड़ीपार
लालइमली क्षेत्र में रहने वाले अपराधी हारीस अ. रशीद (35) को जिले से तड़ीपार कर दिया। तहसील पुलिस थाने की हद में रहने वाले हारीस पर हप्ता वसूली, मारपीट, तोड़फोड़ व उत्पात मचाने जैसे मामले दर्ज हैं। क्षेत्र के दुकानदार काफी परेशान थे। इलाके में आतंक का पर्याय बने हारीस को जिले से तड़ीपार कर भंडारा भेज दिया गया है। तहसील थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव ने तड़ीपार की पुष्टि करते हुए बताया कि हारीस के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इलाके में उसका आतंक था। शहर में दिखाई देने पर इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी जा सकती है।
Created On :   27 Nov 2018 11:58 AM IST