- Home
- /
- दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठन ने शुरू...
दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठन ने शुरू किया अनशन

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिप शिक्षकों के तबादले लगातार दो वर्ष से अटके हैं। मई 2020 व मई 2021 में सरकार ने शिक्षकों की तबादले की प्रक्रिया अमल में नहीं लाई। जिप शिक्षकों का जिला अंतर्गत तबादले का 7 अप्रैल 2021 का संशोधित शासन निर्णय जारी होकर भी सरकार तबादले नहीं कर रही है। इसे लेकर जिप शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। जिप शिक्षकों को तबादलों की मांग के लिए दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठन ने सोमवार 9 मई से जिला परिषद के सामने श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया।
जिप शिक्षकों के ग्रामविकास विभाग द्वारा ऑनलाइन तबादले करने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया। उसके अनुसार जिप शिक्षकों के जिला अंतर्गत ऑनलाइन तबादलों का 27 फरवरी 2017 को शासन निर्णय जारी हुआ। इस शासन निर्णय के अनुसार मई 2018 व मई 2019 में जिप शिक्षकों की ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया अमल में लाई। किंतु 27 फरवरी 2017 के शासन निर्णय में अनेकों खामियां इस तरह कारण दिखाकर इस शासन निर्णय की खामियां दूर करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुणे आयुष प्रसाद की अध्यक्षता में तबादला समिति गठित की गई। इस समिति की सिफारिशों के अनुसार 7 अप्रैल 2021 को जिप शिक्षकों के तबादले का संशोधित शासन निर्णय निकाला गया। किंतु मई 2021 में इस शासन निर्णय पर कोई भी कारण न बताते हुए अमल सरकार ने नहीं किया।
पूरे 2 वर्ष से जिप शिक्षकों के तबादले लंबित हैं। किंतु जिला परिषद के अन्य विभागों को तबादले ऑफलाइन रहते हुए भी कोरोना काल में तबादले किए गए। किंतु शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की ओर सरकार ने अनदेखी की। इससे शिक्षकोंं में रोष देखा जा रहा है। शिक्षकों की इन तबादलों की मांग के लिए सोमवार 9 मई से महाराष्ट्र राज्य दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठन अमरावती की ओर से श्रृंखला अनशन शुरू किया गया है। इस समय अनशन मंडप में जिलाध्यक्ष अजय साव, तहसील अध्यक्ष गणेश भगत, जिला महासचिव श्रीकांत झोडपे, विजयसिंग ठाकुर, निलेश रसे, शितल भगत, करुणा भेले, ज्योति सानप, उज्वला बेहरे, हर्षल सिनकर, योगिता जिरापुरे, चेतन चव्हाण, नामदेव कोरडे, महेंद्र जाधव, रेशमा साव, श्याम खुंटे, जावेद खान, अथरउल्ला खान, विशाल काले, अर्चना गेडाम, वंदना इंगले, हेमलता गवई, इलियाज खान, अविनाश पुसदेकर, दीपक लढ़े, अजय मुरादे, वर्षा इंगले आदि उपस्थित थे।
Created On :   11 May 2022 11:50 AM IST