- Home
- /
- त्यौहारों पर यात्रियों को नहीं होगी...
त्यौहारों पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे

डिजिटल डेस्जक, जबलपुर। दशहरा और दीपावली पर ट्रनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिसके कारण सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है कि त्यौहारों पर स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह ट्रेनें जबलपुर स्टेशन पर भी रूकेंगी। उल्लेखनीय है कि त्यौहार पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी क्रम में जबलपुर होकर सीएसटीएम मुंबई से पटना तक भी एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन तीन-तीन ट्रिप के लिए चलार्ई जाएगी। सीएसटीएम मुंबई से पटना जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 02053 डाउन 2 से 16 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी। इसी तरह पटना से सीएसटीएम मुंबई जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 02054 अप 3 से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। इस ट्रेन को पमरे के जबलपुर, इटारसी, कटनी व सतना स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है। यह गाड़ी 20 कोच से चलाई जाएगी, जिसमें 14 स्लीपर, 1 एससी थ्री, 1 फस्ट कम सेकेंड एसी, 2 सामान्य व 2 एसएलआर कोच रहेंगे।
कोटा से जबलपुर तक आएगी एकतरफा स्पेशल
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कोटा-जबलपुर के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि 18 अक्टूबर को स्पेशल गाड़ी संख्या 09805 अप कोटा से रवाना होगी। इस ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिसमें 1 एसी टू, 3 एसी थ्री, 6 स्लीपर, 6 जनरल व 2 एसएलआर कोच रहेंगे।
लोगों में खुशी
रेलवे प्रशासन के इस निर्णय से यात्रियों में खुशी है। लोगों की मानें तो त्यौहार के मौके पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिसके कारण यात्रा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिला यात्री व बच्चों को करना पड़ता है। स्पेशल ट्रेनें चलने से परेशानी से निजाद मिलेगी। वहीं भीड़-भाड़ होने के कारण चोरी व छेड़छाड़ की घटना भी बढ़ जाती है। इस व्यवस्था से यात्रियों को परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा।
Created On :   16 Oct 2018 6:40 PM IST