- Home
- /
- राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विधानसभा...
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विधानसभा में दर्शकों को 'नो एंट्री'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दिन आम दर्शकों को मप्र विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए नहीं मिलेगी। दर्शकों को दर्शक दीर्घा के प्रवेश पत्र भी नहीं दिए जाएंगे। इसके अलावा विधानसभा परिसर एवं उसके कक्षों में जाने के लिये सामान्य प्रवेश पत्र भी जारी नहीं होंगे। सभी विधायकों से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा है कि वो उनके पास आने वाले लोगों के लिए दर्शक दीर्घा के प्रवेश पत्र तथा सामान्य प्रवेश-पत्र की मांग न करें।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने विधायकों से यह भी कहा है कि मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर विधानसभा भवन के मतदान केंद्र के पास अथवा मतदान केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। विधायक ये सामग्रियां अपने साथ न लाएं अथवा मतदान स्थल के बाहर जमा करें एवं मतदान कार्य को सुचारु रुप से संपादित करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने विधायकों से यह भी कहा है कि वे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के दौरान विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी परिचय-पत्र अपने साथ अवश्य रखें तथा चुनाव अधिकारियों या वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों मांगने पर उसे दिखाने का कष्ट करें। उल्लेखनीय है कि मप्र विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र भी 17 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है तथा राष्ट्रपति चुनाव में मतदान भी इसी दिन 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। मप्र विधानसभा के प्रमुख सचिव का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के दिन विधायकों की सिफारिश पर विधानसभा की दर्शक दीर्घाओं का प्रवेश-पत्र जारी नहीं किया जायेगा।
Created On :   12 July 2017 4:12 PM IST