कांग्रेस नेता के बेटे की आंख में सिपाही ने मारा डंडा, गंभीर

During the vehicle checking on Sunday night, policemen attacked the son of the Congress leader
कांग्रेस नेता के बेटे की आंख में सिपाही ने मारा डंडा, गंभीर
कांग्रेस नेता के बेटे की आंख में सिपाही ने मारा डंडा, गंभीर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रानीताल गेट नं 2 के पास रविवार की रात वाहन चैकिंग के दौरान एक नवआरक्षक ने कांग्रेस नेता के बेटे पर डंडे से हमला कर दिया, डंडे के प्रहार से युवक का चश्मा टूट गया और दाहिनी आंख में गंभीर चोटें पहुंचीं। घटना के बाद पुलिस कर्मियों का कहना था कि युवकों को रोकने के लिए डंडा दिखाकर इशारा किया गया था, लेकिन वे लोग तेजी से भागने लगे, जिसके कारण डंडा उन्हें लग गया था। लेकिन घायल और उसके दोस्त का कहना था कि सिपाही ने न तो कोई इशारा किया न ही उन्हें रोका, सीधे लाठी घुमा दी थी।

बेटे पर हमले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता और उनके साथी रानीताल पहुंच गए, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इसी बीच लार्डगंज टीआई एसएम उपाध्याय भी पहुंच गए और विवाद को शांत कराया। घायल युवक को पहले महाकोशल, फिर सिटी, जबलपुर अस्पताल के बाद एक निजी नेत्र रोग विशेषज्ञ की क्लिनिक ले जाया गया। बस स्टैंड स्थित जगदीश होटल के संचालक व कांग्रेस नेता विनोद तिवारी का बेटा विवेक तिवारी रविवार की शाम अपने दोस्त कुणाल तिवारी के साथ संगम नगर स्थित घर से होटल के लिए निकला था। रानीताल गेट नं 2 के पास लार्डगंज थाने की महिला एसआई के साथ पुलिस स्टाफ वाहन चैकिंग कर रहा था, जिसमें नवआरक्षक भी शामिल थे। विवेक ने बताया कि जैसे ही वह चैकिंग प्वाइंट पर पहुंचा एक सिपाही ने तेजी से उसकी तरफ डंडा घुमाया, जिसके कारण उसका चश्मा टूट गया और आंख में तेज चोट पहुंची। डंडा लगते ही विवेक ने बाइक रोककर सिपाही पर चिल्लाना शुरू किया तो दूसरे पुलिस कर्मी विवेक और कुणाल को डांटने लगे। इसी बीच कई राहगीर और क्षेत्रीय लोगों ने हमला करने वाले सिपाही पर आरोप लगाया कि वह काफी देर से बेकसूर लोगों के साथ इसी तरह मारपीट कर रहा था।

सिपाही हुआ गायब
हंगामा बढऩे पर विवेक को डंडा मारने वाला सिपाही गायब हो गया। विवेक सिपाही का नाम नहीं जानता था, उसे सिर्फ उसकी शक्ल याद है। पुलिस का कहना है कि विवेक रोकने के दौरान घायल हुआ या हमले में ये जॉँच के बाद स्पष्ट होगा। सोमवार को थाने में शिनाख्त परेड में विवेक सिपाही को पहचानेगा। फिलहाल पुलिस ने विवेक से लिखित शिकायत लेकर जॉँच शुरू कर दी है।

इनका कहना है
वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक घायल हुआ है, उसकी आंख में चोट लगी है। सिपाही ने डंडे से हमला किया या रोकते समय युवक घायल हुआ, इसकी जॉँच की जा रही, सोमवार को घायल ये सिपाही की पहचान कराई जाएगी और जॉँच के बाद वैधानिक कार्रवाई होगी। -एसएम उपाध्याय,  टीआई लार्डगंज

 

 

Created On :   19 Nov 2018 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story