यहां जलेगा 60 फीट का रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले होंगे 45 फीट के

dussehra festival 2018 chal samaroh and ravan puja in balaghat district mp
यहां जलेगा 60 फीट का रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले होंगे 45 फीट के
यहां जलेगा 60 फीट का रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले होंगे 45 फीट के

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालाघाट में महावीर सेवादल समिति द्वारा असत्य पर सत्य की जीत का दशहरा पर्व पर दशहरा चल समारोह और रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस वर्ष उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में 60 फीट रावण के पुतले का दहन किया जायेगा। साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाथ के लगभग 45 फीट पुतलो का दहन होगा।

ये भी होगा आकर्षण का केन्द्र
महावीर सेवादल समिति से जुड़े गुलशन भाटिया ने बताया कि प्रतिवर्ष बालाघाट में महावीर सेवादल समिति द्वारा मनाये जाने वाले दशहरा चल समारोह का मुख्य आकर्षण हनुमान महाराज का स्वरूप धारण करने वाले जीवंत हनुमानजी होते है। इस वर्ष 25 वर्षीय युवा अमित नैनवानी हनुमान महाराज जी का स्वरूप धारण कर रहे है। जिनके द्वारा हनुमान महाराज जी का स्वरूप धारण करने के पूर्व की जा रही तपस्या प्रारंभ है। जो दशहरा में निकलने वाले चल समारोह में भगवान श्रीराम शोभायात्रा के आगे अपनी सेना के साथ 40 किलो वजनी हनुमान स्वरूप मुकुट धारण कर दशहरा चल समारोह की अगुवाही करेंगे। इससे पूर्व आज 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे उन्हें हनुमान स्वरूप का मुकुट धारण कर ट्रायल देगें। नये श्रीराम मंदिर के समीप स्थित स्थल पर उन्हें मुकुट धारण करवाया जायेगा।

दशहरा पर 4 बजे निकलेगा नये श्रीराम मंदिर से दशहरा चल समारोह
महावीर सेवादल समिति से जुड़े गुलशन भाटिया ने भाटिया ने बताया कि दशहरा पर प्रात: 9 बजे नये श्रीराम मंदिर से हनुमान स्वरूप धारण कर रहे साधक अमित नैनवानी महावीर सेवादल समिति के सदस्यों और अपनी सेना के साथ पुराने श्रीराम मंदिर में भगवान हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने जायेंगे। जहां से वह नये श्रीराम मंदिर वापस आयेंगे। सायंकाल 4 बजे नये श्रीराम मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के साथ दशहरा चल समारोह प्रारंभ होगा। जो शहर के हनुमान चौक, मेनरोड होते हुए काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक से रावण दहन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचेगा। जहां दशहरा पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलो का दहन किया जायेगा।

Created On :   17 Oct 2018 7:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story