टैक्स भरने वालों को बांटे जा रहे डस्टबिन

Dustbins being distributed to tax payers
टैक्स भरने वालों को बांटे जा रहे डस्टबिन
गड़चिरोली टैक्स भरने वालों को बांटे जा रहे डस्टबिन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । गड़चिरोली नगर परिषद द्वारा नागरिकों को टैक्स भरने के लिए प्रेरित करने के लिए टैक्स भरो डस्टबिन पाओ यह उपक्रम चलाया जा रहा है। इसी बीच दी गई समावधि में टैक्स भरनेवाले नागरिकों को नगर परिषद के मुख्याधिकारी विशाल वाघ के हाथों डस्टबिन का वितरण किया गया है। गड़चिरोली नगर परिषद द्वारा बकाया व शुरू वर्ष का टैक्स भरने के लिए शहरवासियों को प्रेरित करने के लिए टैक्स भरो डस्टबिन पाओ, यह उपक्रम चलाया गया। पहले टैक्स भरने की अवधि 10 अप्रैल तक रखी गई थी। इस कालावधि में टैक्स भरने वाले नागरिकों को नगर परिषद द्वारा डस्टबिन का वितरण किया गया। वहीं अब टैक्स भरने की अवधि 22 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। जिससे शहर के नागरिकों ने टैक्स भरने का  आहवान नगर परिषद द्वारा किया गया है। 

Created On :   17 April 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story