जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर 45 लाख की ठगी, मामला दर्ज

Duty of 45 lakhs in the name of sale and purchase of land, case registered
जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर 45 लाख की ठगी, मामला दर्ज
जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर 45 लाख की ठगी, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जमीन खरीदी-बिक्री के सौदे में एक व्यक्ति को लाखों रुपए से ठग लिया गया। घटना उजागर होने पर  प्रताप नगर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया। 

करार के बाद किसी और को बेच दी जमीन
गोपाल नगर निवासी अनिल गुप्ता (45) ने 7 अक्टूबर 2015 को काटोल तहसील के मौजा गोणी स्थित जमीन का बब्बू रहमतुल्ला शेख (55) से खरीदने का 45 लाख में सौदा किया था। अनिल ने 42 लाख रुपए निर्मल उज्वल बैंक से कर्ज तथा 3 लाख रुपए नकद देेने पर बब्बू ने अनिल को पॉवर ऑफ अटर्नी दी थी। बावजूद बब्बू ने वह जमीन वर्ष 2017 में नीलेश धोटे, सौरभ धोटे और सुरेश चांडक नामक व्यक्ति को बेच दी। इसका पता चलते ही अनिल ने अपनी रकम वापस मांगी। बब्बू ने लिखित में रकम लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में मुकर गया। मामला थाने पहुंचा। मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Created On :   31 March 2021 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story