जन्मोत्सव पर नशे में धुत युवकों ने किया डायनामाइट विस्फोट, एक की मौत दो घायल

Dynamite blast during the birthday, father died two youth injured
जन्मोत्सव पर नशे में धुत युवकों ने किया डायनामाइट विस्फोट, एक की मौत दो घायल
जन्मोत्सव पर नशे में धुत युवकों ने किया डायनामाइट विस्फोट, एक की मौत दो घायल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । बच्चे के जन्म की खुशी मनाने शराब के नशे में धुत होकर आजिशबाजी के लिए डायनामाइट का विस्फोट करना यहां तीन युवकों के लिए जानलेवा साबित हुआ । इस विस्फोट में जहां बेटे के जन्म की खुशी मना रहे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया गया है कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर गांव में चौक समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब नवजात के पिता की मौत डायनामाइट विस्फोट में हो गई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। 

जमकर पी शराब
रामनगर निवासी हल्लू पाल के यहां पुत्र का जन्म हुआ है। इस खुशी में बीती शाम चौक समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा था। इस दौरान हल्लू (28) और उसके मित्रों-रिश्तेदारों ने जमकर शराब पी। इस जश्न के दौरान आतिशबाजी शुरू हो गई।  शराब के नशे में इन लोगों ने डायनामाइट का विस्फोट कर दिया। जैसे ही डायनामाइट का विस्फोट हुआ तो हल्लू पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हल्लू के मित्र बुधी पटेल व रज्जू पटेल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। 

रोक रहे थे बुजुर्ग
इसके साथ ही चौक समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। रिश्तेदार व संबंधी घायलों को लेकर रात करीब 11 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां बुधी पटेल की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। वहीं रज्जू पटेल को डिस्चार्ज कर दिया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है। घर की महिलाओं और बुजुर्गो ने युवकों को आतिशबाजी से खिलवाड़ करने के लिए बार -बार मना किया जा रहा था किंतु नशे में धुत इन युवकों ने किसी की नहीं सुनी।

 

Created On :   8 Jun 2018 2:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story