रेलवे से भी तेज सॉफ्टवेयर से हो रही थी ई-टिकटों की बुकिंग, आरोपी गिरफ्तार

E-ticket booking using with advanced software, on arrest
रेलवे से भी तेज सॉफ्टवेयर से हो रही थी ई-टिकटों की बुकिंग, आरोपी गिरफ्तार
रेलवे से भी तेज सॉफ्टवेयर से हो रही थी ई-टिकटों की बुकिंग, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपावली की छुट्टियों में रेल गाड़ियों की टिकटों की मांग बढ़ गई है। इसका फायदा उठा रहे हैं वे एजेंट जिनके पास ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो रेलवे से भी तेज है। बुकिंग खिड़कियों पर लोग खड़े जाते हैं और समय होते ही एजेंट चंद सेकेंड में ही ज्यादातर टिकटें बुक कर लेते हैं। आरपीएफ ने ऐसे ही एजेंट को पकड़कर उससे 44 टिकटें जब्त कीं हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे में लगा हुआ है और पहले भी लाखों रुपए की टिकटें अवैध तरीके से बुक कर चुका है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम इंद्रजीत गुप्ता है। गुप्ता को आरपीएफ ने मानखुर्द इलाके से पकड़ा। उसके पास से दो लाख रुपए मूल्य की 44 ई टिकटें बरामद की गईं। छानबीन में खुलासा हुआ कि वह अब तक 58 लाख रुपए के दो हजार से ज्यादा टिकट बुक कर यात्रियों से मोटी कीमत वसूल कर चुका है। दरअसल छुट्टियों के दौरान टिकटों की मांग बेहद बढ़ जाती है खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वालों की तादाद इतनी बड़ी होती है कि रेलवे की अतिरिक्त गाड़ियां भी इस भीड़ को संभाल नहीं पाती।

टिकट खिड़कियों पर रातभर लाइन लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों को टिकट नहीं मिल पाता। इसीलिए लोग एजेंटों का रुख करते हैं और उन्हें कंफर्म टिकट के बदले मोटी कीमत देते हैं। गुप्ता के बारे में सूचना मिलने के बाद दादर- पनवेल आरपीएफ के साथ अवैध टिकट बिक्री पर नजर रखने वाली रेलवे की टीम ने एक साथ शनिवार को छापा मारकर आरोपी को दबोचा।

छानबीन में यह भी पता चला कि गुप्ता रेल टिकट बुक करने के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा था वह रेलवे के सॉफ्टवेयर से भी तेज है और चंद सेकेंट में ही टिकट बुक कर देता है। गुप्ता के तार किन लोगों के साथ जुड़े हुए हैं आरपीएफ इसकी छानबीन कर रही है।

Created On :   28 Oct 2018 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story