- Home
- /
- ब्रेन ट्यूमर के हर साल 10 लाख नए...
ब्रेन ट्यूमर के हर साल 10 लाख नए मरीज, मर्ज का इलाज संभव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ब्रेन ट्यूमर का नाम सुनकर मरीज के मन में भय का वातावरण बन जाता है, लेकिन हमें अब समझना होगा कि ब्रेन ट्यूमर का अर्थ मृत्यु नहीं है। देश में हर साल ब्रेन ट्यूमर के 10 लाख मरीज सामने आते हैं। इसमें 22 फीसदी मरीजों को ब्रेन ट्यूमर में कैंसर होता है, जबकि 78 फीसदी मरीजों में सामान्य ब्रेन ट्यूमर होता है। अच्छी बात यह है कि मरीज की जांच के लिए सुविधा उपलब्ध होने के कारण अब सामान्य ब्रेन ट्यूमर का पूरी तरह से उपचार कर मरीज को ठीक किया जा सकता है।
वर्ष 2000 के बाद विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस मनाना आरंभ हुआ। ब्रेन ट्यूमर को होने से पहले नहीं रोका जा सकता, लेकिन लक्षणों को समझकर उसका पूरी तरह उपचार किया जा सकता है। ब्रेन ट्यूमर होने पर सुबह-सुबह सिर दर्द की शिकायत होती है। अचानक उल्टी होती है जो बहुत तेज गति से होने के कारण दूर तक जाती है और उसके बाद राहत मिलती है। बच्चों में भी अचानक उल्टी की शिकायत होती है।
हाथ-पांव कमजोर पड़ जाता है और मुंह टेढ़ा हो जाता है। तुरंत या दो-तीन दिन की घटनाएं याद नहीं रहती हैं। घर का पता या सुबह-शाम के काम भूल जाते हैं। थोड़े से समय में दौरे आने लगते हैं। बोलने में तोतलापन होता है और सवाल का जवाब देने या प्रस्तुत करने में परेशानी होती है। आंखों की दृष्टि भी कम हो जाती है और चलने में लड़खड़ाहट होने लगती है।
Created On :   8 Jun 2018 6:21 PM IST