मप्र में आज से कोरोना कर्फ्यू में ढील, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? भोपाल के लिए क्या है गाइडलाइन्स

Ease in corona curfew in MP from Tuesday
मप्र में आज से कोरोना कर्फ्यू में ढील, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? भोपाल के लिए क्या है गाइडलाइन्स
मप्र में आज से कोरोना कर्फ्यू में ढील, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? भोपाल के लिए क्या है गाइडलाइन्स

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार से कोरोना कर्फ्यू में राहत मिलने जा रही है। कर्फ्यू में ढील देने से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से अभी लड़ाई लड़ते रहना है। इसलिए कोरोना कर्फ्यू अभी हम समाप्त नहीं कर रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक जारी रहेगा। लेकिन कोरोना कर्फ्यू में हम छूट दे रहे हैं। सुरक्षा भी और समृद्धि भी। अपनी सुरक्षा भी करना है लेकिन आर्थिक गतिविधियां भी आरंभ करना है, ताकि व्यापार चल सके। बता दें कि अभी पूरे प्रदेश में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 06 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा। रोज रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक नाईट कर्फ्यू भी रहेगा।

क्या-क्या रहेगा बंद?

• सभी सामाजिक / राजनैतिक / खेल मनोरंजन / शैक्षणिक / सांस्कृतिक / धार्मिक आयोजन / मेले आदि

• स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान ।

• सिनेमा घर, शापिंग मॉल, व्यायाम शाला, जिम, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, बार, ऑडिटोरियम, सभागृह

• अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 100% अधिकारी और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित हो सकेंगे।

• सभी धार्मिक / पूजा स्थल पर एक समय में 04 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगें

• अधिकतम 10 लोगों के साथ अंतिम संस्कार / मृत्युभोज की अनुमति 

• दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 20 लोगों के साथ विवाह की अनुमति

• किसी भी स्थान पर 06 से अधिक व्यक्तियों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबन्ध 

 

क्या-क्या रहेगा चालू?

• समस्त प्रकार के उद्योग एवं औद्योगिक गतिविधियां

• उद्योगों में कच्चा माल / तैयार माल का आवागमन

• अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनीज अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं पशु चिकित्सा अस्पताल

• केमिस्ट, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें, किराना दुकानें, फल और सब्जियां, डेयरी एवं दूग्ध केन्द्र, पशु आहार की दुकानें 

• पेट्रोल / डीजल पम्प / गैस स्टेशन, रसोई गैस

• मण्डी, खाद बीज / कृषि यंत्र की दुकानें एवं सभी कृषि गतिविधियाँ

• रेस्टोरेंट एवं भोजनालय (केवल टेक होम डिलेवरी के लिए)

• लॉजिंग/होटल (केवल आगन्तुकों के लिए रूम डायनिंग के साथ

• बैंक, बीमा कार्यालय एवं एटीएम

• प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा केबल आपरेशन्स

• बैंक, इन्श्योरेंस, नॉन- बैंकिंग फाइनांस कम्पनियाँ, सहकारी साख समिति, कैश मेनेजमेन्ट एजेन्सीज आदि का संचालन एवं आवागमन

• इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, मोटर मेकेनिक आई. टी सर्विस प्रोवाईडर आवागमन

• एम्बूलेंस, ऑक्सीजन टैंकर्स का सम्पूर्ण प्रदेश में आवागमन

• अस्पताल / नर्सिंग होम और टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मचारी

• सार्वजनिक परिवहन (निजी बसों, ट्रेनों के माध्यम से)

• सभी प्रकार के सामानों और माल की आवाजाही 

• निजी सुरक्षा सेवाये

• घरेलू सेवा देने वाले यथा धोबी, ड्रायवर, हाऊस हेल्प/मेड, कुक आदि का आवागमन 

• ई-कॉमर्स कम्पनियों से तथा अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी

• रेड जोन के बाहर के ग्रामों में समस्त मनरेगा कार्य, ग्रामीण विकास कार्य एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण के कार्य

• फायर बिग्रेड, टेली-कम्यूनिकेशन, विद्युत प्रदाय, रसोई गैस, पेट्रोल/ डीजल/केरोसीन टैंकर, होम डिलेवरी सेवाएं, दूध एकत्रीकरण/वितरण, फल-सब्जी के परिवहन, डाक एवं कोरियर सेवाये

• मोहल्लों / कॉलोनियों में एकल दुकानें

• कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग की सर्विसेज

• समस्त सिविल मरम्मत कार्य तथा नवीन कन्स्ट्रक्शन गतिविधियाँ

• परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी / अधिकारीगण का आवागमन

• ऑटो, ई रिक्शा में 02 सवारी, टेक्सी / निजी 04 पहिया वाहन में ड्राइवर सहित 03 सवारी कोविड प्रोटोकॉल के साथ

• जिला स्तर पर परंपरागत लेबर मार्किट कोविड प्रोटोकॉल के साथ 

• व्यक्तियों और वस्तुओं का राज्य के भीतर और राज्य के बाहर आवागमन

भोपाल के लिए गाइडलाइन्स:
b93a7795e5544b2889b8e814e5be509d-0001

b93a7795e5544b2889b8e814e5be509d-0002

b93a7795e5544b2889b8e814e5be509d-0003

b93a7795e5544b2889b8e814e5be509d-0004

Created On :   31 May 2021 2:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story