ईडी ने वीवा समूह के प्रबंध निदेशक व सलाहकार को किया गिरफ्तार

ED arrested Viva group managing director and consultant
ईडी ने वीवा समूह के प्रबंध निदेशक व सलाहकार को किया गिरफ्तार
ईडी ने वीवा समूह के प्रबंध निदेशक व सलाहकार को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को पंजाब महारााष्ट्र को - ऑपरेटिव (पीएमसी)  बैंक घोटाले मामले में वीवा समूह के प्रबंध निदेशक मेहुल ठाकुर सलाहकार मदन गोपाल चतुुर्वेदी को गिरफ्तार किया है। ठाकुर  को बहुजन विकास अघाड़ी के प्रमुख  व  विधायक हितेंद्र ठाकुर का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है।  ईडी के  वरिष्ठ अधिकारियों ने इन दोनों की गिरफ्तारी की पुुष्टि की है। 

 ईडी ने ठाकुर के कार्यालय सहित वीवा समूह के पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी के अधिकारियों ने जांच के दौरान 73 लाख रुपए नगद व  दस्वेताजी तथा डिजिटल सबूत जब्त किए है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को इस मामले में पकड़े गए प्रवीण राउत की सभी करतूतों के बारे में जानकारी थी। राउत एचडीआईएल से जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी गुरु आशीष के निदेशक थे। एचडीआईएल पीएमसी बैंक  के 6679 करोड़ रुपए घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी है। ईडी ने राउत की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। 

Created On :   23 Jan 2021 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story