- Home
- /
- कोयला ब्लॉक आवंटन केस : 3.26 करोड़...
कोयला ब्लॉक आवंटन केस : 3.26 करोड़ की प्रॉपर्टी ED ने की अटैच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बैकिंग क्षेत्र में वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार कार्रवाई जारी है। बैंकिंग क्षेत्र पर कार्रवाई करते-करते ईडी ने एक बार फिर कोयला ब्लॉक आवंटन प्रकरण को सुर्खियों में ला दिया है। गुरुवार को मनोज जायस्वाल व अभिषेक जायस्वाल की 3.26 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है। जेएनडी यवतमाल एनर्जी लि. कंपनी में जायस्वाल डायरेक्टर भी रहे हैं। धंतोली स्थित उनके निर्माणाधीन संपत्ति को जब्त किया गया है। 1673 वर्गमीटर क्षेत्र में इस संपत्ति का निर्माण चल रहा था। ग्रोथ इनफिनिटी के नाम पर यह जगह है। मनी लाउंड्रिंग कानून के तहत सीबीआई पहले एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है।
यह है आरोप
आरोप है कि निदेशक रहते हुए जायस्वाल ने गलत जानकारी देकर छत्तीसगढ़ स्थित फतेहपुर ईस्ट कोल ब्लॉक हासिल किया था। निदेशकों ने जहां पावर प्लांट की क्षमता की गलत जानकारी दी थी, वहीं नेटवर्क को भी काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया था। यह जानकारी भी छिपाई थी कि उनकी कंपनी को पहले भी कोयला ब्लॉक आवंटन हुआ था। नियमानुसार, आवेदन में इसका खुलासा किया जाना चाहिए था। 1999 से 2005 के बीच इस समूह की कंपनियों को 4 कोल ब्लॉक मिल चुके थे। जांच में यह भी पाया गया कि अभिजीत समूह ने ग्रोथ इनफिनिटी में भरपूर राशि ट्रांसफर की थी। इस दौरान कार्रवाई में एक पूर्व सांसद का भी नाम सामने आ रहा है। हालांकि ईडी सूत्रों से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
मामले की तहकीकात जारी
उल्लेखनीय है कि सरकार ने घोटालेबाजों के खिलाफ सख्ती पूर्वक कार्रवाई शुरू की जिसमें पुराने मामलों में तह तक जाकर आरोपियों को दबोचना भी जारी है। इस मामले की कड़ी भी राष्ट्रीय स्तर से जुड़ी से जिसमें कई बड़े लोगोंं के शामिल होने का अंदेशा है। तहकीकात के दौरान यदि बड़े लोगों के नाम सामने आते हैं तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ऐसा कहा जा रहा है।
Created On :   1 March 2018 11:55 AM IST