अनिल देशमुख के यहां दूसरे दिन भी ईडी करती रही छानबीन

ED continued to investigate Anil Deshmukhs place for the second day as well.
अनिल देशमुख के यहां दूसरे दिन भी ईडी करती रही छानबीन
कार्रवाई अनिल देशमुख के यहां दूसरे दिन भी ईडी करती रही छानबीन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं।  शनिवार को भी ईडी ने देशमुख के नागपुर स्थित 2 आवासों को खंगाला। बता दें कि वसूली कांड में घिरे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले (मनी लॉन्ड्रिंग केस) में कई बार समन जारी किए जाने के बावजूद जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं होने पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ यहां अदालत का रुख किया है। निदेशालय ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत में याचिका दायर की और देशमुख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 174 (लोक सेवक के आदेश का पालन न करते हुए अनुपस्थित रहना) के तहत कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। इस धारा के तहत दोषी को एक महीने कारावास की सजा मिल सकती है या पांच सौ रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है या दोनों ही सजाएं मिल सकती हैं। 

Created On :   18 Sept 2021 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story