कपिल वधावन की जमानत रद्द करने ईडी ने दायर की याचिका

ED filed a petition to cancel the bail of Kapil Wadhawan
कपिल वधावन की जमानत रद्द करने ईडी ने दायर की याचिका
कपिल वधावन की जमानत रद्द करने ईडी ने दायर की याचिका

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।   लॉकडाउन के दौरान महाबलेश्वर में पिकनिक जाने को लेकर विवादों में आए डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन की जमानत रद्द किए जाने की मांग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। गुरुवार को ईडी की ओर से पैरवी कर रही अधिवक्ता पूर्णिमा कंथारिया ने न्यायमूर्ति पी.डी. नाईक के सामने याचिका का उल्लेख किया। याचिका पर गौर करने के बाद न्यायमूर्त ने वधावन को नोटिस जारी किया और याचिका पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल को रखी।

मनीलांड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे वाधवान को ईडी ने माफिया सरगना इकबाल मिर्ची की संपत्ति से कथित संबंध होने के आधार पर गिरफ्तार किया था। इसके बाद फरवरी 2020 में निचली अदालत ने वधावन को सशर्त जमानत प्रदान की थी। ईडी ने दावा किया है कि आरोपी वधावन ने जमानत से जुडी शर्तों का उल्लंघन किया है। इसलिए उसकी जमानत को रद्द कर दिया जाए। गौरतलब है कि पिछले दिनों वधावन को लॉकडाउन के दौरान महाबलेश्वर में पिकनिक पर जाने के लिए पुलिस ने पकड़ा था। इस दौरान उसकी पांच गाड़ियां भी जब्त की गई थी।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत 
 सोशल मीडिया पर मजदूरों को लॉकडाउन तोड़ने के लिए भड़काने के आरोपी विनय दुबे को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरी और बांद्रा में भीड़ जुटने के मामले में पुलिस ने उस्मानाबाद से एक निजी चैनल के पत्रकार को भी हिरासत में लिया है।पत्रकार पर आरोप है कि उसने रेलगाड़ियां शुरू होने की बेबुनियाद खबर प्रसारित की जिसके चलते बांद्रा में भीड़ जुटी महानगर के बांद्रा इलाके में मंगलवार दोपहर जुटी भीड़ के सिलसिले में बांद्रा पुलिस ने तीन एफ आई आर दर्ज की है।

मुंबई पुलिस के उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि मामले में गैर कानूनी तरीके से इकट्ठा हुए करीब 1000 लोगों के खिलाफ पहले  मामला दर्ज किया गया था और अब सोशल मीडिया के जरिए दिहाड़ी मजदूरों से लॉक डाउन तोड़कर घर चलने के लिए भड़काने वाले विनय दुबे और बेबुनियाद खबर चलाने वाले पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। दुबे को मंगलवार रात नई मुंबई के एरोली इलाके में स्थित उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बुधवार को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी और मुंबई पुलिस की एक टीम उस्मानाबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से वहां एक निजी चैनल के पत्रकार को हिरासत में ले लिया। पुलिस पत्रकार को पूछताछ के लिए मुंबई ला रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पत्रकार की गिरफ्तारी की आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख के कहा कि रेलवे शुरू होने की अफवाह फैलाने वालों की जांच के आदेश दे दिए गए है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


 

Created On :   15 April 2020 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story