मंत्री अनिल परब से लगातार दूसरे दिन ईडी ने की पूछताछ

ED questioned minister Anil Parab for the second consecutive day
मंत्री अनिल परब से लगातार दूसरे दिन ईडी ने की पूछताछ
महाराष्ट्र मंत्री अनिल परब से लगातार दूसरे दिन ईडी ने की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के परिवहन व संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। इससे पहले मंगलवार को परब से 11 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी। जवाब से असंतुष्ट ईडी ने परब को बुधवार को एक बार फिर सवालों के जवाब देने के लिए बुलाया। परब को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति का हवाला देते हुए उन्होंने ईडी अधिकारियों से थोड़ी देर से आने की बात कही। परब  शाम 3 बजकर 45 मिनट पर जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय पहुंचे जहां उनसे एक बार फिर लंबी पूछताछ की गई।

परब से रत्नागिरी के दापोली बीच पर बने रिसॉर्ट को लेकर जांच के घेरे में हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी मनी लांडरिंग और तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) कानून के उल्लंघन के आरोपों की जांच कर रही है। यहां बने साईं और सी कोंच नाम के दो रिसॉर्ट की ईडी जांच कर रही है। इस मामले में परब और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की जा चुकी है। परब का दावा है कि जिस रिसॉर्ट को लेकर जांच की जा रही है उसके मालिक वे नहीं हैं। परब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी नेताओं में शामिल हैं। वे महाविकास आघाड़ी सरकार के तीसरे मंत्री हैं जिस पर केंद्रीय जांच एजेंसी का शिकंजा कसा है। इससे पहले अनिल देशमुख और नवाब मलिक मनी लांडरिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की शिकायत के आधार पर ईडी परब के खिलाफ छानबीन कर रही है। 
 

Created On :   22 Jun 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story