- Home
- /
- सुपारी तस्करी मामले में नागपुर सहित...
सुपारी तस्करी मामले में नागपुर सहित 17 ठिकानों पर ईडी के छापे

डिजिटल डेस्क, मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुपारी की तस्करी को लेकर मुंबई व नागपुर सहित 17 ठिकानो पर छापेमारी की है। ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनीलांडरिंग कानून 2002 के तहत यह कार्रवाई की है। इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 289.57 मैट्रिक टन सुपारी जब्त की गई है। जिसकी कीमत 11.5 करोड़ रुपए के करीब है। ईडी ने अपनी इस कार्रवाई के दौरान 16.5 लाख रुपए नकद भी जब्त किए हैं। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया से भारत-म्यांमार सीमा के रास्ते सुपारी की तस्करी की जानकारी मिली थी। ईडी ने इस संबंध में कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। मामले को लेकर अभी भी ईडी की जांच जारी है। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि इंडोनेशिया की सुपारी की सप्लाई के लिए एक संगठित गिरोह काम करता है। हवाला आपरेटर भी इंडोनेशिया की सुपारी भारत लाने के काम में लगे हैं। तस्करी की सुपारी को बडे पैमाने पर महाराष्ट्र के नागपुर व गोदिया जिले में लाया जाता है।
नागपुर में सीबीआई ने दर्ज की थी एफआईआर
ईडी ने इस मामले की जांच सीबीआई नागपुर की ओर से 5 मार्च 2021 को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर शुरु की है। एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467,120 बी व भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक नागुपर के कई कारोबारी सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया दर्जे की सुपारी की तस्करी में शामिल हैं। इस काम के लिए बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज, बिल व इनवाइस का इस्तेमाल किया गया। ताकि कस्टम ड्यूटी से बचा जा सके। राजस्व खुफिया निदेशालय ने भी सुपारी की तस्करी से जुड़े इस मामले की जांच की है और आठ कारण बताओ नोटिस भी जारी की है।
Created On :   3 Dec 2022 7:48 PM IST