प्रवीण राऊत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 

ED raids on Praveen Rauts premises
प्रवीण राऊत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 
मुंबई से आई अधिकारियों की टीम प्रवीण राऊत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत से जुड़े तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरूवार को छापेमारी की। छापेमारी के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की टीम मुंबई पहुंची थी। इसके अलावा मुंबई के कुछ अधिकारियों ने छानबीन में मदद की। पीएसीएल (पर्ल) घोटाला मामले में ईडी की टीम ने ठाणे और रायगढ़ जिलों में छापेमारी की।   ईडी दिल्ली की टीम पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड घोटाला मामले की छानबीन कर रही है।

जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि घोटाला सामने आने के बाद निवेशकों से जमा किए गए पैसों से रायगढ़ में खरीदी गई एक हजार करोड़ रुपए की जमीन प्रवीण राऊत के करीबियों के नाम कर दी गई थी। हालांकि जमीन पर असली अधिकार प्रवीण राऊत का है लेकिन इसे दूसरों के नाम पर रखा गया है। इससे पहले प्रवीण राऊत को ईडी ने 1034 करोड़ रुपए के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है।  पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक घोटाला की जांच के दौरान यह घोटाला सामने आया था गोरेगांव के पत्राचाल में रहने वालों के लिए घर बनाए बिना अतिरिक्त एफएसआई निजी बिल्डरों को बेंच दी गई थी। वहीं गुरूवार को विषेश पीएमएलए कोर्ट ने प्रवीण राऊत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। ईडी ने उसे 2 फरवरी को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में ही था। 

Created On :   24 Feb 2022 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story