ईडी ने इंडिया समूह के सीएफओ को भेजा समन

ED sent summons to CFO of India Group
ईडी ने इंडिया समूह के सीएफओ को भेजा समन
ईडी ने इंडिया समूह के सीएफओ को भेजा समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीआरपी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडिया टुडे समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक यह पूछताछ सोमवार को मुंबई स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में की जाएगी। मुंबई पुलिस ने हंसा रिसर्च की शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज की थी। मूल शिकायत में इंडिया टुडे का नाम था लेकिन मुंबई पुलिस ने बाद में दावा किया कि उसे इंडिया टुडे समूह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले जबकि मामले में गड़बड़ी के रिपब्लिक टीवी समेत पांच चैनलों के खिलाफ पुख्ता सबूत है। 

पुलिस का दावा है कि जिन लोगों के घरों में टीआरपी जांचने के लिए बैरोमीटर लगे हुए थे उन्हें महीने 400-500 रुपए खास चैनल देखने के लिए दिए जाते थे। जिससे संबंधित चैनल की टीआरपी बढ़ाई जा सके। मुंबई पुलिस अब तक मामले में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में पुलिस का यह भी दावा है कि उसके पास रिपब्लिक चैनल के संपादकीय विभाग के प्रमुख अर्णब गोस्वामी के खिलाफ भी पुख्ता सबूत हैं। मुंबई पुलिस ने यह भी दावा किया गया था कि मामले में पैसे अवैध रुप से विदेश भेजे गए जिसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी इंफोर्समेंट केस इंफार्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर छानबीन शुरू की है। ईडी इस मामले के शिकायतकर्ता और हंसा ग्रुप के डिप्टी जनरल मैनेजर नितिन देवकर से भी पूछताछ कर चुकी है। 

Created On :   8 Jan 2021 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story