मंत्री नवाब के नगरसेवक भाई को भी ईडी का समन

ED summons to minister Nawabs corporator brother
मंत्री नवाब के नगरसेवक भाई को भी ईडी का समन
समन मिलने से इंकार  मंत्री नवाब के नगरसेवक भाई को भी ईडी का समन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांडरिंग में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनके नगरसेवक भाई कप्तान मलिक की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कप्तान मलिक को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि संपर्क करने पर कप्तान मलिक ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई समन नहीं मिला है।  बता दें कि बुधवार को ईडी ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को मनी लांडरिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। मलिक पर दाऊद की बहन हसीना पारकर के कुर्ला इलाके में स्थित जमीन के लिए 55 करोड़ रुपए देने का आरोप है। ईडी का दावा है कि यह पैसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी दाऊद तक पहुंचे। 

भाई से नहीं मिल सकी सईदा खान 
वहीं गुरूवार को मलिक की बहन सईदा खान उनसे मिलने ईडी ऑफिस पहुंची लेकिन अधिकारियों ने उन्हें अंदर दाखिल नहीं होने दिया और बताया कि मलिक से पूछताछ चल रही है इसलिए वे मुलाकात नहीं कर सकतीं। इसके बाद मीडिया से बातचीत में सईदा ने कहा कि केंद्र सरकार ने ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए राजनीतिक बदले की भावना से उनके भाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान नियम-कानूनों का पालन नहीं किया गया।  

 


 

Created On :   24 Feb 2022 2:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story