नेपाल के रास्ते पहुंच रहा खाद्य तेल, 10% दाम घटे

Edible oil reaching through Nepal, 10% price reduced
नेपाल के रास्ते पहुंच रहा खाद्य तेल, 10% दाम घटे
नेपाल के रास्ते पहुंच रहा खाद्य तेल, 10% दाम घटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी के बीच महंगाई के इस दौर में शहर के लोगों को खाद्य-तेलों में काफी राहत मिल रही है। पिछले एक सप्ताह में थोक बाजार में खाद्य-तेलों के दाम 10 फीसदी तक घटे हैं। 2500 रुपए प्रति टीन बिक रहा सोयाबीन तेल अब 2300 रुपए प्रति टीन आ गया है। 2700 रुपए तक बिका सनफ्लावर  तेल अब 2500 रुपए के स्तर पर आ गया है। पाम ऑइल भी अब 2000 रुपए के स्तर पर आ गया है।  

सबसे बड़ा कारण यह 
आनेवाले दिनों में गिरावट का सिलसिला जारी रहने की संभावना खाद्य-तेल के थोक विक्रेता अनिल अग्रवाल ने व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि विदेशों में सोयाबीन, पाम और सनफ्लावर के दाम में कोई खास गिरावट नहीं आई है, लेकिन भारत के लोगों को नेपाल की ओर से राहत मिल रही है। यहां के व्यापारी नेपाल से खाद्य-तेल खरीद रहे हैं। दरअसल हाल ही में नेपाल ने पाम, सोयाबीन और सनफ्लावर के आयात पर से कस्टम ड्यूटी हटा दी है। नेपाल से भारत आयात करने पर भी ड्यूटी नहीं लग रही है। 

32 प्रतिशत लगता है आयात शुल्क
 विदेशों से पाम, सोयाबीन और सनफ्लावर आयात करने पर केंद्र सरकार 32 प्रतिशत ड्यूटी वसूलती है, जबकि नेपाल से सामान मंगाने पर ड्यूटी में छूट दी गई है। नेपाल ने भी हाल ही में खाद्य-तेलों को इंपोर्ट ड्यूटी से मुक्त कर दिया है, जिससे वहां के व्यापारी सस्ती दर पर तेल खरीदकर भारत के व्यापारियों को बेच रहे हैं।

केंद्र के लिए नुकसान का सौदा
 नेपाल से खाद्य-तेल मंगाए जाने के कारण केंद्र को सरकार खाद्य-तेल की ड्यूटी से होनेवाली आय कम हुई है। सभी व्यापारी नेपाल के व्यापारियों से खाद्य-तेल खरीद रहे हैं। यह केंद्र सरकार के लिए बहुत ही नुकसान का सौदा है। संभवत: सरकार इस नुकसान की भरपाई के लिए नेपाल से खाद्य-तेल के आयात पर ड्यूटी लगा सकती है।

और मिलेगी राहत
अनिल अग्रवाल के अनुसार, शहर के लोगों को खाद्य-तेलों के दाम में और राहत मिल सकती है। अभी एक सप्ताह में 200 रुपए कम हुए हैं, आनेवाले सप्ताह में सोयाबील तेल के दाम 2100 रुपए प्रति टीन के स्तर पर भी आ सकते हैं। रानी सती इंटरप्राइजेस इतवारी नागपुर तेल : अलसी 1580-1600 (10 किलो), वनस्पति डालडा 1930-1950, फल्ली तेल 2430-2450, एरंडी तेल 1900-1920, सोयाबीन तेल 2280-2300, सरसों तेल 2300-2320, खोपरा तेल 3200-3350, सनफ्लावर 2500-2530, तिल्ली तेल 2650-2700 (प्रति टीन), कॉटन तेल - 2280-2300, पामोलिन तेल 2000-2020, राइस ब्रान - 2300-2320 रुपए।

Created On :   15 Jun 2021 12:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story