दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर पड़ा ईडी का छापा

EDs raid on Dawood Ibrahims close friends
दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर पड़ा ईडी का छापा
मुंबई में 9, ठाणे में एक जगह छापेमारी  दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर पड़ा ईडी का छापा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबियों से जुड़े 10 ठिकानों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। मुंबई की नौ जबकि ठाणे में एक जगह पर ईडी के करीब 70 अधिकारियों की टीम ने छानबीन की। जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई उसमें मुंबई के नागपाडा में स्थित दाऊद की बहन हसीना पारकर का बंद पड़ा घर भी शामिल है। हसीना की जुलाई 2014 में मौत हो चुकी है। 

मुंबई में अब भी सक्रिय है दाऊद गिरोह 
छापेमारी के दौरान ईडी ने सलीम फ्रूटवाला नाम के व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। ईडी को संदेह है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दाऊद गिरोह अब भी सक्रिय है और उगाही, रियल इस्टेट समेत अवैध गतिविधियों से आने वाले पैसे को हवाला के जरिए विदेश भेज रहा है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं जिससे मनी लांडरिंग की पुष्टि होती है। उगाही और दूसरी अवैध गतिविधियों के जरिए हासिल किए गए पैसे विदेश भेजे जाने के सबूत मिले हैं।

दरअसल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस बात के सबूत मिले हैं कि पाकिस्तान में बैठा दाऊद और उसके गुर्गे देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं जिसके बाद कुछ दिनों पहले दाऊद और उसके गिरोह के जुड़े लोगों के खिलाफ यूएपीए कानून की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एनआईए को इस बात के सबूत मिले हैं कि दाऊद गिरोह अवैध कारोबार और उगाही के पैसे मनी लांडरिंग के जरिए विदेश भेजता है जिसका इस्तेमाल देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए होता है। मामले में मनी लांडरिंग के संदेह के आधार पर ईडी ने भी एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। दावा यह भी किया जा रहा है कि दाऊद गिरोह के एक सदस्य से संपत्ति खरीदने वाले राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार का एक मंत्री पर भी शिकंजा कसा जा सकता है। 
 

Created On :   15 Feb 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story