लॉकडाउन में भी जारी रहे पढ़ाई, सीबीएसई ने जारी किया ई-कंटेंट

Education continues in lockdown, CBSE releases e-content
लॉकडाउन में भी जारी रहे पढ़ाई, सीबीएसई ने जारी किया ई-कंटेंट
लॉकडाउन में भी जारी रहे पढ़ाई, सीबीएसई ने जारी किया ई-कंटेंट

डिजिटल डेस्क,नागपुर । कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों में जारी छुटिटयां बर्बाद न हों इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों से अपील की है कि वे ई-लर्निंग के जरिए विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखें। सीबीएसई ने बाकायदा ई-कंटेंट भी जारी किया है। इस ई-कंटेंट को गैर सीबीएसई स्कूलों के उपयोग के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। सभी प्राचार्यों के नाम सीबीएसई द्वारा जारी किए गए पत्र में उनसे अपील की गई है कि लॉकडाउन पीरियड में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए दीक्षा एप का उपयोग किया जाए। विविध कक्षाओं के पाठ्यक्रम से जुड़े करीब 80 हजार मॉड्यूल विविध भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। इसमें वीडियोज, प्रैक्टिकल, प्रश्न बैंक, खेल, स्टडी मटेरियल, वर्कशीट और अन्य कई प्रकार के ई-कंटेंट का समावेश है। 6वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध है।

भावनात्मक और बौद्धिक स्थिति का ध्यान रखे
रीडिंग, गणित और विज्ञान पर आधारित विविध संकल्पनाओं को उभारने वाले प्रश्न हर सोमवार को अपलोड किए जाते हैं। विद्यार्थियों को इन्हें घर पर ही हल करना होता है। गुरुवार को इसके उत्तर जारी किए जाते हैं। जिससे विद्यार्थी अपनी प्रोग्रेस पर ध्यान रख सकते हैं। फिलहाल यह उपक्रम 7वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे अन्य कक्षाओं के लिए भी लागू किया जाएगा। कोरोना के लॉकडाउन पीरियड में टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ गया है। सीबीएसई ने स्कूलों को ग्रुप वीडियो काल, कांफ्रेंस कॉल और अन्य कई कनेक्टिंग फैसेलिटिज का उपयोग करने को प्रेरित किया है। हां, ऑनलाइन क्लासेस लेने के दौरान विद्यार्थियों के भावनात्मक और बौद्धिक स्थिति का भी ध्यान रखा जाए। सोशल मीडिया और मोबाइल पर विद्यार्थियों के विचारों को सही दिशा कैसे दी जाए और इंटरनेट पर अनावश्क सामग्री से उन्हें दूर कैसे रखा जाए, इस पर भी स्कूलों को समाधान निकालने को कहा गया है।

Created On :   11 April 2020 10:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story