विद्यार्थी संख्या बढ़ाने जिप का शिक्षा विभाग कर रहा जद्दोजहद

Education Department is struggling to increase the number of students.
विद्यार्थी संख्या बढ़ाने जिप का शिक्षा विभाग कर रहा जद्दोजहद
अमरावती विद्यार्थी संख्या बढ़ाने जिप का शिक्षा विभाग कर रहा जद्दोजहद

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला परिषद के शिक्षा विभाग (प्राथमिक) द्वारा शालाओं में विद्यार्थियों की विद्यार्थी बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। नावीण्यपूर्ण उपक्रम के तहत जिला नियोजन समिति के माध्यम से शहर की चार जिप स्कूलों में गरीब व अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अभ्यासिका शुरू करने का प्रस्ताव जिप शिक्षण विभाग द्वारा भेजने के बाद पठान चौक स्थित एकेडेमिक मराठी व उर्दू हाईस्कूल के लिए निधि मंजूर होने पर अभ्यासिका का काम शुरू किया गया है। जो जल्द पूर्ण होकर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगा। मनपा व जिला परिषद की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में अधिकांशत: जरूरतमंद परिवार के बच्चे शिक्षा लेते हैं। 

अनेक शालाओं की इमारतों की काफी जर्जर अवस्था है। शालाओं की दयनीय अवस्था को देखते हुए हर वर्ष जिप व मनपा शालाआें में विद्यार्थियों की संख्या कम होती जा रही है। इन शालाआें का शिक्षास्तर बढ़ाने आैर विद्यार्थियों की पटसंख्या बढ़ाने के लिए जिप व मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।  इसके तहत अभ्यासिका का निर्माण कर मराठी व उर्दू की शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों को शाला परिसर में ही शिक्षा से संबंधित आवश्यक सभी सुविधा  उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिप के शिक्षण विभाग (प्राथमिक ) द्वारा शहर की चार शालाआें में अभ्यासिका का निर्माण करने का निर्णय लिया गया आैर इस संबंध में शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) प्रिया देशमुख द्वारा पिछले वर्ष प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा गया था। शहर की इन चार शालाआें में से पठान चौक स्थित एकेडेमिक मराठी व उर्दू हाईस्कूल में नाविण्यपूर्ण उपक्रम के तहत अभ्यासिका के लिए 36 लाख रुपए निधि मंजूर की गई। जिला नियोजन समिति द्वारा इस वर्ष से एकेडेमिक हाईस्कूल में अभ्यासिका का काम शुरू हुआ है। जो जल्द पूरा हो जाएगा आैर गरीब व अल्पसंख्यांक समुदाय के बच्चो के लिए लाभदायक रहेंगा। पांचवीं से दसवीं कक्षा तक इस हाईस्कूल में विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है। शिक्षा से संबंधित सभी सुविधा इस अभ्यासिका में उपलब्ध रहेंगी।
 

Created On :   5 Aug 2022 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story