- Home
- /
- लॉकडाउन का असर, बैंकों और सरकारी...
लॉकडाउन का असर, बैंकों और सरकारी कार्यालयों में कम हुई भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, जिसके चलते बैंकों और सरकारी कार्यालयों में भीड़ कम हुई है। बैंकों में पैसे जमा करने वाले व्यापारियों की संख्या कम होने के कारण अब लोगों को बड़े विड्राल भी देरी से मिल रहे हैं। बड़ी रकम की निकासी के लिए बैंकों की ओर से ग्राहकों को एनईएफटी या फिर दूसरे दिन रकम ले जाने के लिए कहा जा रहा है।
व्यापारी बैंक कम आ रहे : शहर के एक सरकारी बैंक के महाप्रबंधक ने बताया कि बैंकों में व्यापारी वर्ग का आगमन बिल्कुल कम हो गया है। अब नौकरीपेशा, पेंशनधारी और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोग आते हैं।
आयकर कार्यालयों में ऑनलाइन काम: नागपुर चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष कैलाश जोगानी ने बताया कि आयकर कार्यालयों में भी भीड़ काफी कम हो गई है। जब बहुत जरूरी काम होता है तभी हम कार्यालय का रुख कर रहे हैं। विभाग की ओर भी इन्वेस्टीगेशन के लिए ज्यादा नोटिस नहीं भेजे जा रहे हैं। डिजिटाइजेशन के कारण बहुत से काम फोन पर या ऑनलाइन ही िनपटा लिए जाते हैं।
उद्योगों में 30 प्रतिशत पड़ा असर : बुटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल के अनुसार इंडस्ट्री में लॉकडाउन के कारण 30 प्रतिशत फर्क पड़ा है। स्टील, फेब्रिकेशन, पैकेजिंग, कास्टिंग, रबर प्रोसेसिंग आदि यूनिट बंद है या फिर उनमें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम चल रहा है। अनेक मजदूर होली मनाने के लिए अपने गांव गए थे जो अब तक लौटकर नहीं आए हैं। फिलहाल कहा नहीं जा सकता कि राज्य सरकार की ब्रेक दि चेन मुहिम का उद्योगों पर कितना असर पड़ा है। आने वाले एक या दो दिन में स्थिति स्पष्ट होगी।
Created On :   16 April 2021 3:29 PM IST