पानी की बर्बादी रोकने के लिए करने होंगे कारगर प्रयास: हरिराम

डिजिटल डेस्क पन्ना। समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष हरीराम लखेरा ने प्रेस को जारी बयान में कहा की नगर पालिका परिषद को अभी से शहर में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कारगर प्रयास करने होंगे नहीं तो गर्मियों के दिनों में शहर की जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि जब भी पानी की सप्लाई होती है तो अधिकांश घरों के सामने नलों में टोटी ना होने के कारण पानी अनावश्यक रूप से बहता रहता है। श्री लखेरा ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि इस संबंध में अभी से मैदानी अमले को निर्देश जारी किए जाएं जिससे आने वाले दिनों में शहर के लोगों को पानी की समस्या से ना जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय जब से अध्यक्ष बनीं है पानी की समस्या शहर में निर्मित ना हो इसके लिए वह प्रयास कर रही हैं।
Created On :   21 Jan 2023 4:22 PM IST