नाबालिग लड़की से 8 युवकों ने 4 जगह ले जाकर किया गैंगरेप

eight accused gang rape with minor girl after kidnap in jabalpur
नाबालिग लड़की से 8 युवकों ने 4 जगह ले जाकर किया गैंगरेप
नाबालिग लड़की से 8 युवकों ने 4 जगह ले जाकर किया गैंगरेप

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में आठ बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे चार जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस का दावा है कि किशोरी के साथ दो युवकों ने दुराचार किया, शेष युवक उनका सहयोग कर रहे थे। यह तो अच्छा हुआ कि किसी ने डायल-100 को घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सर्रापीपल रांझी निवासी 16 वर्षीय किशोरी रोशनी बदला हुआ नाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सोमवार दोपहर 12 बजे अपनी सहेली को छोडऩे गई थी। वापस लौटते समय उसे बाइक में शानू श्रीपाल और बाबू सोनकर मिले। शानू ने उससे कहा कि तुझसे बात करनी है। मेरे साथ चल। उसने साथ जाने से मना कर दिया। वह तेजी से घर की तरफ जाने लगी। दोनों फिर से उसके पास पहुंचे और धमकी देने लगे कि यदि वह साथ नहीं गई तो उसकी मां और भाई को जान से मार देंगे। वह उनके साथ बाइक में बैठ गई। पहले मोहनिया स्कूल के पीछे ले गए - दोनों युवक किशोरी को बैठाकर मोहनिया स्कूल के पीछे ले गए। यहां पर लाकर शानू ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसके चिल्लाने पर कुछ दूरी पर एक अंकल और आंटी आते दिखे। अंकल-आंटी ने कहा कि लड़की को क्यों परेशान कर रहे हो। इसके बाद दोनों उसे बाइक में बैठाकर ले गए।
शानू ले गया अपने घर - मोहनिया से शानू श्रीपाल किशोरी को बाइक पर बैठाकर बड़ा पत्थर स्थित अपने घर पर ले गया। यहां पर मस्ताना चौक निवासी अरविंद त्रिपाठी, अमित लखेरा, आयुष सोनकर, विकास मेहतो, मोहित सिंह, प्रकाश रैकवार पहले से मौजूद थे। शानू के घर पर ताला लगा हुआ था। शानू ने अरविंद त्रिपाठी से ताला तोडऩे के लिए कहा। अरविंद ने ताला तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटा। इसके बाद उसे बाइक में लेकर दूसरी जगह ले गए।
परशुराम कुंड के खंडहर मकान में ले गए - किशोरी ने पुलिस को बताया कि जब शानू के घर का ताला नहीं टूटा तो उसे बाइक में बैठाकर युवक परशुराम कुंड के पास एक खंडहरनुमा मकान में ले गए। यहां पर अरविंद त्रिपाठी छत पर खड़ा होकर देख रहा था। इसके बाद युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से गलत काम किया। इसी दौरान एक अंकल ने उन्हें देख लिया। अंकल के चिल्लाने पर सभी उसे बाइक पर बैठाकर दूसरी जगह ले गए।
मोहनिया में खंडहर मकान में की जबरदस्ती - परशुराम कुंड के बाद युवक उसे लेकर मोहनिया गैस गोदाम के पीछे बने खंडहर मकान में ले आए। यहां लाकर युवकों ने फिर उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी। यहां पर लगभग एक घंटे तक युवक उसके साथ जबरदस्ती करते रहे। लगभग 3.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद युवक भाग गए।
ऐसे पहुंची पुलिस - डायल-100 को दोपहर 2.37 बजे पर सूचना मिली कि मोहनिया के एक खंडहर से एक लड़की के रोने की आवाज आ रही है। उसके साथ कुछ युवक गलत काम कर रहे हैं। इस सूचना पर डायल-100 के प्रधान आरक्षक रामेश्वर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि टीले पर एक युवक खड़ा हुआ है। बाहर चार बाइकें खड़ी हुई हैं। पुलिस को देखते ही युवक तेजी से खंडहर की तरफ भागा। इसके बाद सभी युवक भाग निकले। पुलिस जब खंडहर में पहुंची तो वहां पर किशोरी खड़े होकर रो रही थी। डायल-100 से किशोरी को थाने लाया गया।
एसपी और एएसपी पहुंचे थाने - घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शशिकांत शुक्ला और एएसपी जीपी पाराशर रांझी थाने पहुंच गए। एसपी और एएसपी ने पहले किशोरी से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद आरोपियों से भी पूछताछ की।
झाडिय़ों में छिपे थे आरोपी -घटना के बाद एसआई सतीश झारिया, एसआई महिमा रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक वीरेन्द्र पटेल, बहादुर, प्रेमनारायण, धीरेन्द्र तिवारी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने झाडिय़ों में छिपे शानू श्रीपाल निवासी जेपी मेमोरियल स्कूल के पास, दीपक उर्फ बाबू सोनकर बापूनगर, अरविंद त्रिपाठी मस्ताना चौक, आयुष सोनकर मानेगांव, अमित लखेरा  चंदन कॉलोनी, विकास मेहतो, मोहित सिंह, प्रकाश रैकवार वेस्टलैंड खमरिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया।

 

Created On :   6 Feb 2018 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story