जंगल में चल रहा था हाईटेक जुआ, 8 जुआरी 3.21 लाख नकद और 5 वाहन के साथ गिरफ्तार

Eight high take gambler arrested during game from seoni
जंगल में चल रहा था हाईटेक जुआ, 8 जुआरी 3.21 लाख नकद और 5 वाहन के साथ गिरफ्तार
जंगल में चल रहा था हाईटेक जुआ, 8 जुआरी 3.21 लाख नकद और 5 वाहन के साथ गिरफ्तार

भास्कर न्यूज सिवनी । डूंडासिवनी पुलिस ने डुंगरिया गांव के जंगल में हाईटेक स्तर पर चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर आठ जुआरियों को धर दबोचा। जुआरियों को फड़ में ही सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई गई थी। खाने, पीने के समान के अलावा इमरजेंसी लाइट और नशे के लिए बीड़ी, सिगरेट और शराब भी रखी गई थी। मौके पर तीन आरोपी फरार हो गए। इस कार्रवाई में 3.21 लाख नकद, 5 वाहन, 7 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जप्त की गई है। सभी आरोपियों पर 13 जुआं एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है। जुआ खिला रहे गंज वार्ड निवासी करम बघेल, खापा बाजार सरपंच फारूख खान और बरघाट नाका निवासी देवकीनंदन बाघमारे फरार है,जिनकी तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि बडवानी टेक पास जंगल में जुआ फड़ बैठी है। एसपी तरूण नायक और एएसपी गोपाल प्रसाद खांडेल के निर्देश पर टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। मौके पर गंगानगर निवासी सुदेश पिता राजकुमार वर्मा, जनता नगर निवासी अनिल पिता बबलू श्रीवास, पुरानी सब्जी मण्डी निवासी राकेश पिता कामता बघेल,धनौरा निवासी हामिर पिता हमीद खान,केवटी वार्ड निवासी अर्जुन पिता उमेश नाविक, भोमा निवासी बबलू उर्फ नीतेश पिता संतकुमार साहू और छपारा निवासी गौरव पिता राकेश सिसोदिया को पकड़ाया गया।
फड़ में थी सभी सुविधाएं
जुआरियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए फड़ में ही सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई गई थी। खाने, पीने के समान के अलावा इमरजेंसी लाइट और नशे के लिए बीड़ी, सिगरेट और शराब भी रखी गई थी। पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 22 ए 3430, बुलेरो जीप एमपी 28बीडी 0169, बाइक क्रमांक एमपी 22 एमबी 6065, एमपी 22 एमसी 8675 और दो बाइक बिना नंबर जब्त की गई। इस कार्रवाई में शामिल थाना प्रभारी पंचेश्वर, एएसआई जीएस राजपूत, प्रधान आरक्षक यशवंत ठाकुर, जयदीप सेंगर, आरक्षक सुधीर, रूपेश, नीरज, गंगाप्रसाद, सुरेश और विक्रम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Created On :   16 Feb 2018 7:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story