बीना-कटनी रेलखंड पर दो दिन के लिए आठ ट्रेनें रहेंगी रद्द, मेगा ब्लाक

eight trains cancelled for two days on the Bina Katni rail line
बीना-कटनी रेलखंड पर दो दिन के लिए आठ ट्रेनें रहेंगी रद्द, मेगा ब्लाक
बीना-कटनी रेलखंड पर दो दिन के लिए आठ ट्रेनें रहेंगी रद्द, मेगा ब्लाक

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बीना-कटनी-बीना रेलखंड पर चलने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 13 एवं 14 नवम्बर के लिए रद्द कर दी गईं हैं। रेल सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने बीना-कटनी-बीना रेलखंड में रखरखाव कार्य के चलते ब्लाक लेने का निर्णय लिया है, जिसके तहत मंगलवार 13 व बुधवार 14 नवम्बर को कई गाडिय़ां प्रभावित होंगी।

ये ट्रेन होंगी प्रभावित
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सपे्रस, 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सपे्रस, 51602 कटनी-बीना पैसेन्जर, 51605 कटनी मुड़वारा-चिरमिरी पैसेन्जर, 51606 चिरमिरी-कटनी पैसेन्जर, 51603 बीना-कटनी पैसेन्जर, 51608 गुना-बीना पैसेन्जर, 51609 बीना-गुना पैसेन्जर ट्रेनें 13 एवं 14 नवम्बर के लिए रद्द कर दी गईं हैं।

दिसंबर में AIRF करेगा आंदोलन
पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री व आल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन (AIRF) के असिस्टेंट जनरल सेक्रसेकेट्री मुकेश गालव ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब बहुत हुआ रेल कर्मचारियों की मांगों पर हीलाहवाली बरतना। अब मांगें पूरी करवाने के लिए आर-पार का संघर्ष होगा, इसके लिए देश भर के तमाम केंद्रीय व राज्य कर्मचारी दिसम्बर माह में दिल्ली में प्रदर्शन करेंग। वहीं रेलवे में 11 दिसम्बर से वर्क-टू-रूल आंदोलन किया जायेगा, जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी। श्री गालव पत्रकार वार्ता में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मनीष यादव भी उपस्थित रहे।

श्री गालव पत्रकार वार्ता में आंदोलन के संबंध में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि गत 1 व 2 नवम्बर को पमरे के कोटा में AIRF का 94वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में लगभग 15 हजार रेल कर्मचारी सभी 17 रेल जोनों से अधिवेशन में शामिल हुए। यह अधिवेशन पमरे के लिए तो ऐतिहासिक रहा ही है, साथ ही अभी तक के जितने भी अधिवेशन हुए हैं, उन सबमें अलग व अमिट छाप छोड़ गया है।

 

Created On :   12 Nov 2018 1:46 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story