बुजुर्ग पेंशनधारकों को घर बैठे मिलेगा जीवन प्रमाणपत्र

Elderly pensioners will get life certificate sitting at home
बुजुर्ग पेंशनधारकों को घर बैठे मिलेगा जीवन प्रमाणपत्र
सुविधा बुजुर्ग पेंशनधारकों को घर बैठे मिलेगा जीवन प्रमाणपत्र

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वित्तीय वर्ष समाप्ति का समय नजदीक आ चुका है। इस बीच सभी विभाग अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में पेंशन विभाग को भी राज्य सरकार द्वारा यह लक्ष्य दिया गया है कि अधिक से अधिक पेंशन धारकों से जीवन प्रमाणपत्र 25 मार्च से पूर्व प्राप्त किए जाएं। जिन पेंशन धारकों द्वारा प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराए जा सकेंग, उनकी पेंशन भी रोके जाने की आदेश हैं। 

फिलहाल अमरावती जिले में कुल 1 लाख 6 हजार पेंशन धारक हैं। इनमें केंद्रीय विभागों में काम करनेवालों के साथ ही राज्य सरकार और स्थानीय संस्थाओं अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का समावेश है। अमरावती तहसील कार्यालय की ओर से इस आदेश को देखते हुए अधिक आयु वर्ग के पेंशन धारकों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश से घर पहुंच जीवन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया के तहत सार्वजनिक किए गए नंबरों पर कॉल कर घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है। 
पेंशन धारकों के लिए अनिवार्य है कि वह अपना जीवन प्रमाणपत्र संबंधित बैंक या कार्यालय में जमा कराए। जहां से उन्हें पेंशन प्राप्त होती है। इस बार सरकार द्वारा पेंशन धारकांे को अधिक राहत देते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रणाली के तहत पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है।  जिले में फिलहाल कुल 2741 पेंशनधारक ऐसे हैं, जो अधिक आयु हाेने के कारण अपने घरों से नहीं निकल सकते। ऐसे पेंशनधारकों के लिए यह योजना काफी सुविधाजनक साबित होने की संभावना है। 
 

Created On :   17 March 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story