बुजुर्गो ने दिखाई राह : उत्साह से कतारबद्ध होकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहेें!

Elders showed the way: queuing up with enthusiasm to get the Corona vaccine installed!
बुजुर्गो ने दिखाई राह : उत्साह से कतारबद्ध होकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहेें!
बुजुर्गो ने दिखाई राह : उत्साह से कतारबद्ध होकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहेें!

डिजिटल डेस्क | 1 मार्च से बुजुर्गो को कोरोना वैक्सीन पूरे देश सहित राज्य में भी लगने लगी है। सभी जिलों से उत्साहजनक समाचार आ रहे हैं कि बुजुर्ग अत्यंत उत्साह से यह टीका लगवा रहे हैं। अनेक केन्द्रों में परिवार के युवा सदस्य अपने मां पिता को ले कर आ रहे हैं और टीका लगने के समय उनकी फोटो खींच कर अपने परिजनों को भेज भी रहे हैं।

कुछ जगह व्हील चेयर में, मास्क लगाकर भी वरिष्ठ नागरिक आ रहे हैं और धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करके उम्मीद का टीका लगवा रहे हैं क्योंकि कोरोना काल ने उनको घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया था। अब वे इस उम्मीद से हैं कि वैक्सीन लगने के बाद वे अपना सामान्य जीवन जी सकेगें। यह युवाओं,हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए भी अनुकरणीय होगा जो पात्र होने के बाद भी टीका लगाने में हिचकिचा रहे थे। अब वे भी आगे आकर वैैक्सीन लगवा रहे हैं। 

Created On :   5 March 2021 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story