अमरावती जिले की 12 कृषि मंडियों में बजा चुनाव का बिगुल 

Election bugle sounded in 12 agricultural mandis of Amravati district
अमरावती जिले की 12 कृषि मंडियों में बजा चुनाव का बिगुल 
चुनाव कार्यक्रम घोषित अमरावती जिले की 12 कृषि मंडियों में बजा चुनाव का बिगुल 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण की तरफ से जिन कृषि उपज मंडी का कार्यकाल समाप्त हो गया है और 31 दिसंबर 2022 की अंतिम तिथि तक पात्र उपज मंडी का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। चुनाव प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू की जा रही है।  चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक उपज मंडी का चुनाव जनवरी 2023 में होने की संभावना है। यहां बता दें कि 6 और 21 अक्टूबर 2021 के आदेश के मुताबिक चुनाव के पात्र कृषि उत्पन्न बाजार समिति की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति का भी समावेश था।

चुनाव प्रक्रिया शुरू रहते अदालती आदेश पर रोक दी गई थी और अदालत ने ग्रामीण सेवा सहकारी सोसाइटी के चुनाव पहले लेने कहा था, लेकिन पश्चात राज्य की सरकार बदलने के बाद एकनाथ शिंदे सरकार ने उपज मंडी के चुनाव में किसानों को मतदान का अधिकार देने की मांग की थी।  तब राज्य का बाजार समिति संघ हाईकोर्ट में गया और पिटीशन दाखिल कर मंडी के चुनाव तत्काल घोषित करने की मांग की। शिंदे सरकार ने भी चुनाव लेने कह दिया। अब औरंगाबाद खंडपीठ द्वारा चुनाव के पात्र विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्था के चुनाव तत्काल पूर्ण कर कृषि उपज मंडी के चुनाव पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। इसके मुताबिक आवश्यक कार्रवाई पूर्ण होने के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। बुधवार, 7 नवंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 जिला उपनिबंधक, सहकारी संस्था व गट विकास अधिकारी की तरफ से 27 सितंबर तक सदस्य सूची मंगाई गई है।  प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने के लिए सदस्य सूची उपज मंडी के सचिव को सुपूर्द की जाएगी। 3 अक्टूबर को  प्रारूप मतदाता सूची तैयार करना और 3 से 31 अक्टूबर तक उसे कृषि उत्पन्न बाजार समिति के जिला चुनाव अधिकारी के पास प्रस्तुत करना और 1 नवंबर को जिला चुनाव अधिकारी द्वारा  प्रारूप मतदाता सूची घोषित की जाएगी। 14 से 23 नवंबर तक इस  प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्ति व शिकायतें मंगवाए जाने के बाद 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक इन आपत्तियों का निवारण किया जाएगा। पश्चात 7 दिसंबर 2020 को अंतिम मतदाता सूची घोषित की जाएगी। इस कारण वर्ष 2023 के जनवरी माह में यह चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।  
 

Created On :   7 Sept 2022 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story