नागपुर विश्वविद्यालय में जल्द बजेगा चुनावी बिगुल

Election bugle will sound soon in Nagpur University
नागपुर विश्वविद्यालय में जल्द बजेगा चुनावी बिगुल
तैयारी नागपुर विश्वविद्यालय में जल्द बजेगा चुनावी बिगुल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में जल्द ही चुनावी बिगुल बजेगा। महाराष्ट्र विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत विवि की सीनेट, एकेडमिक काउंसिल और विविध बोर्ड ऑफ स्टडी पर सदस्यों की नियुक्ति के लिए चुनाव कराए जाते हैं। यूनिवर्सिटी के मौजूदा प्राधिकरण सदस्यों का 5 वर्ष का कार्यकाल अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में विवि ने चुनावी अधिसूचना जारी करके प्रारंभिक टाइमटेबल भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार विवि की सीनेट में 10 कॉलेज प्राचार्य, 6 मैनेजमेंट प्रतिनिधि, संलग्नित कॉलेज के 10 शिक्षक और 3 विवि के शिक्षकों को चुन कर भेजा जाएगा। ऐसे ही एकेडमिक काउंसिल में संलग्नित कॉलेजों से हर फैकल्टी केे 2 शिक्षकों का चयन किया जाएगा। 2-2 शिक्षक विवि के विभागों से भी चुने जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड ऑफ स्टडीज पर संलग्नित कॉलेजों से 3 विभाग प्रमुखों का भी समावेश होगा। 

ऑनलाइन पंजीयन करना होगा
चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। 6 सितंबर तक मतदाताओं को विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। 10 सितंबर तक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी विवि में जमा करानी होगी। 21 सितंबर को विवि अंतरिम मतदाता सूची जारी करके विवि 26 सितंबर तक दावे आपत्ति मंगवाएगा। इसके बाद मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियों के लिए कुलगुरु के पास 3 अक्टूबर तक सुनवाई होगी। इसके बाद 20 अक्टूबर को विवि अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा। विवि ने अपनी वेबसाइट पर मतदाताओं की पात्रता को लेकर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। 
 

Created On :   22 Aug 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story