- Home
- /
- मतदान से 48 घंटे पहले सोशल...
मतदान से 48 घंटे पहले सोशल मीडिया चुनाव प्रचार पर लगे रोक, याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मतदान के 48 घंटे पहले सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों के विज्ञापन व प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि चुनाव के 48 घंटे पहले सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, गूगल, केबल चैनल व यू ट्यूब के साथ-साथ किसी भी तरीके से चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके लिए अदालत केंद्रीय चुनाव आयोग को निर्देश दे। यह नियमों के खिलाफ है, इसलिए चुनाव आयोग कड़ा रुख अपनाए। यह याचिका पेशे से वकील सागर सूर्यवंशी ने दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 के अनुसार मतदान के 48 घंटे पहले किसी भी वेबसाईट से विज्ञापन गैरकानूनी है। इस धारा के प्रावाधानों का उल्लंन करनेवालों के लिए दो साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। याचिका में मांग की गई है कि चुनाव आयोग इस धारा के तहत चुनाव के दो दिन पहले सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाए। ताकि चुनावों की निष्पक्षता बनी रहे।
याचिका में कहा गया है कि फेसबुक का संचालन करनेवाले मार्क जुकरबर्ग को यह आश्वस्त करने के लिए कहा जाए कि वे आगामी चुनाव में फेसबुक का अनुचित इस्तेमाल व दुरुपयोग नहीं होंने देंगे।
Created On :   22 Oct 2018 7:12 PM IST