270 ग्राम पंचायतों में चुनावी सरगर्मियां तेज

Election campaign intensifies in 270 gram panchayats
270 ग्राम पंचायतों में चुनावी सरगर्मियां तेज
अमरावती 270 ग्राम पंचायतों में चुनावी सरगर्मियां तेज

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले की 270 ग्राम पंचायतों में स्थानीय चुनाव कराने की गतिविधियां तेज हो गई हैं। प्रभाग रचना के आदेश मिलते ही जिप चुनाव विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है। इसके पूरे होते ही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जबकि 29 मार्च को जिलाधीश द्वारा मंजूर की गई प्रभाग रचना की अधिसूचना जारी होगी। 31 जनवरी से प्रभाग रचना की कार्रवाई शुरू कर दी है।  जनवरी 2021 में कार्यकाल समाप्त होने वाली 7 ग्राम पंचायतों के साथ ही अक्टूबर 2022 तक कार्यकाल खत्म करने वाली 263 ग्राम पंचायतों इस तरह 270 ग्राम पंचायतों के लिए चुनावपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण की गई है। ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में प्रभाग रचना आरक्षण व प्रभागनिहाय मतदाता सूची का िवभाजन किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में आक्षेप स्वीकारे जाएंगे। इसी तरह तीसरे चरण में मतदान प्रक्रिया पूरी होगी। शुरुआती दो चरण पूरे होते ही मार्च के अंत तक इन ग्राम पंचायतों में मतदान कराने की संभावना है। 

तहसीलवार स्थिति
जिन 270 ग्राम पंचायतों में प्रभाग रचना की प्रक्रिया शुरू की गई है। इनमें अंजनगांव सुर्जी की 13, वरुड़ 23, धामणगांव रेलवे 7, अमरावती 13, अचलपुर 23, मोर्शी 24, तिवसा 16, चिखलदरा 29, भातकुली 12, दर्यापुर 24, चांदुर बाजार 14, धारणी 26, चांदूर रेलवे की 18 ग्राम पंचायतों का समावेश है। 

Created On :   7 Feb 2022 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story