- Home
- /
- MP : मुंगावली और कोलारस उपचुनाव के...
MP : मुंगावली और कोलारस उपचुनाव के लिए 24 फरवरी को वोटिंग, 28 को काउंटिंग

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भारत चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मप्र की दो विधानसभा सीटों मुंगावली जिला अशोकनगर तथा कोलारस जिला शिवपुरी के उपचुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। दोनों सीटों पर मतदान 24 फरवरी को तथा मतगणना 28 फरवरी को होगी। इसी के साथ दोनों जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई है।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 30 जनवरी को उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी तथा उसी दिन से नामांकन-पत्र जमा होने लगेंगे। नामांकन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी होगी। 7 फरवरी को जमा नामांकन-पत्रों की जांच होगी तथा 9 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। शनिवार 24 फरवरी को मतदान होगा और मंगलवार 28 फरवरी को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। 3 मार्च तक चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
आयोग ने कहा है कि दोनों सीटों पर 19 जनवरी 2018 तक तैयार मतदाता सूची के अनुसार वोट डाले जा सकेंगे। इनमें मतदान ईवीएम मशीनों से होगा जिसमें वीवीपेट भी लगा होगा। शुक्रवार से ही दोनों सीटों के दोनों जिलों में आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है जो केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों पर लागू होगी।
Created On :   19 Jan 2018 2:40 PM IST