- Home
- /
- चुनाव आयुक्त ने लिया राष्ट्रपति...
चुनाव आयुक्त ने लिया राष्ट्रपति निर्वाचन की तैयारियों का जायजा

डिजिटल डेस्क,भोपाल. केंद्र सरकार के चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने विधानसभा सचिवालय स्थित राष्ट्रपति निर्वाचन 2017 संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं मतदान प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह ने चुनाव आयुक्त के पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक 2 में मतदान की व्यवस्था की गई है तथा इसके पूर्व उनके मोबाईल, कैमरा, पेन आदि रखवाने हेतु अलग से स्थान बनाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार राष्ट्रपति निर्वाचन में मत अंकित करने हेतु चुनाव आयोग विशेष पेन देगा, जिसके जरिए ही मत अंकित किया जाना है। इसके अतिरिक्त चुनाव आयुक्त को मतदान प्रक्रिया के संबंध में जारी निर्देश तथा विधायकों को निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र की व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया गया। चुनाव आयुक्त ने राष्ट्रपति निर्वाचन की तैयारियों को उपयुक्त बताया। इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश एसएस बंसल, अपर सचिव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा सहित विधानसभा एवं निर्वाचन आयोग के अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   8 July 2017 4:09 PM IST