- Home
- /
- 18 से शुरू होगी नामांकन...
18 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया,28 मार्च तक ले सकेंगे नामांकन वापस
_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर व रामेटक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार 18 मार्च से 25 मार्च तक नामांकन भर सकेंगे। 26 मार्च को नामांकनों की जांच पड़ताल होगी और 28 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। नागपुर व रामटेक लोकसभा के लिए करीब 40 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिले में 82 पोलिंग स्टेशन क्रिटिकल है, जिस पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
शहर में 52 केंद्र क्रिटिकल
जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिलाधीश अश्विन मुदगल ने बताया कि जिले की दो लोकसभा में करीब 40 लाख 50 हजार मतदाता हैं। नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2037 मतदान केंद्र हैं, वहीं रामटेक निर्वाचन क्षेत्र में 2345 मतदान केंद्र हैं। जिले में कुल 82 मतदान केंद्र क्रिटिकल हैं, इसमें से शहर में 52 केंद्र क्रिटिकल हैं। जिले में कुल 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं और हर निर्वाचन में 4 फ्लाइंग स्क्वॉड रहेंगे, जो आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करेंगे।
एक स्क्वॉड में 5 कर्मचारी रहेंगे। हर क्षेत्र में पुलिस के फिक्स प्वाइंट भी रहेंगे। मीडिया मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) रहेगी, जो पेड न्यूज पर नजर रखेगी। शिकायत मिलने पर एमसीएमसी वह शिकायत रिटर्निंग आफिसर को भेजेगी। रिटर्निंग आफिसर संबंधित उम्मीदवार से स्पष्टीकरण मांगेंगे। स्पष्टीकरण समाधानकारक होने पर एमसीएमसी मामला खत्म करेगी, अन्यथा संबंधित उम्मीदवार पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस आयुक्त डा. बी. के. उपाध्याय, मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर, पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, निवासी उपजिलाधीश रवींद्र खजांजी, उपजिलानिर्वाचन अधिकारी राजलक्ष्मी शाह आदि मौजूद थे।
89 किन्नर मतदाता
नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 66 व रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23 तृतीयपंथी मतदाता हैं। इस तरह जिले में कुल 89 तृतीयपंथी मतदाता हैं। नागपुर में 21 लाख 26 हजार 574 व रामटेक में 18 लाख 97 हजार 623 मतदाता हैं। यह 31 जनवरी तक की सूची है और इसमें और 25 हजार से ज्यादा नए मतदाताओं के नाम जुड़ सकते हैं। जिले में लगभग 40 लाख 50 हजार मतदाता होने की उम्मीद है।
Created On :   12 March 2019 11:11 AM IST