- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Elections for the post of chairman held in Gadchiroli 5 NP
3 विषय समितियों के चुनाव 7 दिन बाद: गड़चिरोली 5 नपं में हुए सभापति पद के चुनाव

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गत 14 और 15 फरवरी को जिले की 9 नगर पंचायतों के नगराध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार, 21 फरवरी को इन्हीं में से 5 नगर पंचायतों के विषय समितियों के चुनाव हुए। इस दौरान अहेरी नपं में सदस्यों की कम उपस्थिति के कारण यहां एकमात्र स्वास्थ्य समिति के चुनाव हुए। यहां कुल तीन विषय समितियों के चुनाव आगामी 8 दिनों के लिए स्थगित कर दिए गये। पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच चुनाव विभाग के पीठासीन अधिकारियों की उपस्थिति में यह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए।
चामोर्शी. महाविकास आघाड़ी के गठबंधन का पालन न करते हुए 17 सदस्यीय इस नपं में कांग्रेस ने सत्ता बनाई। नगराध्यक्ष पद पर जयश्री वाललालवार और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के ही चंद्रकांत बुरांडे विजयी हुए थे। सोमवार को विषय समिति चुनाव में स्वास्थ्य सभापति पद पर नपं के उपाध्यक्ष चंद्रकांत बुरांडे, निर्माणकार्य सभापति पद पर वैभव भिवापुरे, सुमेध तुरे की जलापूर्ति समिति और प्रेमा आईंचवार का महिला व बाल कल्याण सभापति पद पर निर्विरोध चयन किया गया। इस समय पीठासीन अधिकारी के रूप में उपविभागीय अधिकारी उत्तम तोड़साम और नपं मुख्याधिकारी विशाल वाघ ने कार्य संभाला। इस नपं पर अब कांग्रेस की पूरी तरह सत्ता स्थापित हुई है। िजसके कारण चुनाव संपन्न होते ही जीत का जश्न मनाया गया। चुनाव होते ही भाजपा के विधायक डा. देवराव होली ने नपं कार्यालय पहुंचकर निर्वाचित सभी सभापतियों को शुभकामनाएं दी, जो एक चर्चा का विषय बना रहा।
अहेरी. इस नपं में आविसं, शिवसेना और राकांपा ने गठबंधन कर सत्ता हासिल की है। सोमवार को विषय समिति के चुनाव के दौरान सदस्यों की कम अनुपस्थिति के कारण केवल एक ही समिति पर चुनाव हुए। स्वच्छता और स्वास्थ्य समिति सभापति पद पर नपं के उपाध्यक्ष शैलेश पटवर्धन निर्वाचित हुए। जबकि कोरम के अभाव में निर्माणकार्य, महिला व बाल कल्याण और जलापूर्ति समिति के चुनाव स्थगित कर दिए गए। शेष तीनों समितियों के चुनाव आगामी 8 दिनों के भीतर होंगे।
एटापल्ली. नपं पर कांग्रेस और आदिवासी विद्यार्थी संघ के गठबंधन की सरकार बनी है। विषय समिति के चुनाव मंे महिला व बाल कल्याण सभापति पद पर तारा गावडे, जलापूर्ति सभापति किसन हिचामी, निर्माणकार्य सभापति पद पर राघवेंद्र सुल्वावार का चयन किया गया।
कुरखेड़ा. यहां पर शिवसेना ने कांग्रेस ने साथ गठबंधन कर अपनी सत्ता हासिल की है। विषय समिति के चुनाव में नपं उपाध्यक्ष जयश्री रासेकर को निर्माणकार्य समिति का सभापति बनाया गया। जलापूर्ति समिति के सभापति एड. उमेश वालदे,
महिला व बाल कल्याण सभापति पद पर गौरी उईके और स्वास्थ्य सभापति पद पर वड्डे का चयन किया गया।
धानोरा. 17 सदस्यीय इस नपं में कांग्रेस ने सर्वाधिक 13 सीटों पर जीत हासिल कर अपना परचम लहराया था। सोमवार को विषय समिति के चुनाव निर्विरोध रूप से हुए। यहां निर्माणकार्य सभापति पद पर ललित बरछा, जलापूर्ति समिति में माणिकशाह मडावी, स्वच्छता सभापति पद पर कालीदास मोहुर्ले और महिला व बालकल्याण सभापति पद पर सीमा काटेंगे का चयन किया गया। इस समय पीठासीन अधिकारी के रूप में उपविभागीय अधिकारी आशीष येरेकर और सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में मुख्याधिकारी डा. नरेंद्र बंेबरे ने कार्य संभाला।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे: महाराष्ट्र ने मांगा मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा, राष्ट्रपति को भेजे 125,000 पोस्टकार्ड
सामने आए अमोल कोले: कहा - महाराष्ट्र सरकार से मैंने नहीं लिया कोई ठेका
कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में 44 दिनों के बाद, ओमिक्रॉन के मामले बढ़े, शून्य मौतें दर्ज
अशोक चव्हाण का आरोप: महाराष्ट्र और उत्तर भारतीयों को बदनाम कर रही भाजपा
पालकमंत्री नितीन राऊत के निर्देश: महाराष्ट्र राष्ट्रीय विधि विद्यापीठ के निर्माण कार्य के लिए आवश्यक निधि होगी मंजूर