महाराष्ट्र विधान परिषद की सीटों पर 10 दिसंबर को होगा चुनाव

Elections for the seats of Maharashtra Legislative Council will be held on December 10
महाराष्ट्र विधान परिषद की सीटों पर 10 दिसंबर को होगा चुनाव
ऐलान महाराष्ट्र विधान परिषद की सीटों पर 10 दिसंबर को होगा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र की विधान परिषद की खाली हो रही आठ सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये चुनाव अगले महीने 10 दिसंबर को कराए जायेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक अगले साल 1 जनवरी 2022 को मौजूदा 8 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। विधान परिषद की रिक्त हो रही यह सीटें 7 स्थानीय प्राधिकारण निर्वाचन क्षेत्र से है। जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें नागपुर से गिरीशचंद्र बछराज व्यास, अकोला-बुलढामा-वाशिम से गोपीकिसन राधाकिसन बजोरिया, धुले-नंदुरबार से अमरीशभाई पटेल, अहमदनगर से अरुणकाका जगताप, सोलापुर से प्रशांत प्रभाकर परिचारक, कोल्हापुर से सतेज उर्फ बंटी पाटील और मुंबई से दो रामदास कदम और अशोक उर्फ भाई जगताप शामिल है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 10 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे और 14 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। 16 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 23 नवंबर है।


 

Created On :   9 Nov 2021 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story